Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: मेलबर्न टी20 में काली पट्टी बांधकर खेलेंगे दोनों टीम के प्लेयर्स, 17 साल के खिलाड़ी को श्रद्धांजलि

IND vs AUS: मेलबर्न टी20 में काली पट्टी बांधकर खेलेंगे दोनों टीम के प्लेयर्स, 17 साल के खिलाड़ी को श्रद्धांजलि

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है, जिसमें दोनों टीमों के प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर मैदान पर खेलने उतरेंगे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 31, 2025 01:40 pm IST, Updated : Oct 31, 2025 01:40 pm IST
IND vs AUS 2nd T20I Match- India TV Hindi
Image Source : BCCI/X भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20 मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोनों टीमों के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं मेलबर्न टी20 मैच में दोनों टीमों के प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर मैदान पर खेलने उतरेंगे। इसके पीछे का बड़ा कारण कुछ दिन पहले मेलबर्न में 17 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का दुखद निधन है।

दोनों टीमों के प्लेयर्स ने एक मिनट मौन रख दी श्रद्धांजलि

मेलबर्न टी20 मैच की शुरुआत होने से पहले दोनों टीमों के प्लेयर्स ने एक मिनट का मौन रखने के साथ 17 साल के बेन ऑस्टिन के दुखद निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 17 साल के बेन ऑस्टिन 28 अक्टूबर को मेलबर्न में एक टी20 मैच से पहले नेट्स में अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान रिपोर्ट के अनुसार वह हेलमेट पहनकर ऑटोमैटिक बॉलिंग मशीन के सामने बल्लेबाजी कर रहे थे उसी दौरान एक गेंद उनके सिर और गर्दन के हिस्से के बीच में जा लगी। इसके बाद ऑस्टिन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पर काफी कोशिश के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका जिसमें 29 अक्टूबर को उनका निधन हो गया। इस तरह की घटनाएं क्रिकेट मैदान पर काफी कम देखने को मिलती हैं, जिसमें इससे पहले साल 2014 में ऐसी घटना ऑस्ट्रेलिया में उस समय हुई थी जब शेफील्ड शील्ड के एक मुकाबले के दौरान फिलिप ह्यूज को बल्लेबाजी के दौरान सिर के पिछले हिस्से में गेंद से लगने से उनका निधन हो गया था।

महिला प्लेयर्स ने भी दी थी श्रद्धांजलि

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भी दोनों टीमों के प्लेयर्स ने काली पट्टी बांधकर खेलते हुए बेन ऑस्टिन के दुखद निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में दूसरे टी20 मुकाबले को लेकर दोनों टीमों की प्लेइंग 11 के बारे में बात की जाए तो उसमें टीम इंडिया ने जहां बिना किसी बदलाव के साथ खेल रही है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव किया है, जिसमें जोश फिलिप की जगह पर मैथ्यू शॉर्ट को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित शर्मा का ये पोस्ट हुआ वायरल, इंस्टा स्टोरी में लिखी ये बात

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर कोहली-तेंदुलकर ने खोला दिल, डिविलियर्स ने भी इस तरह दी बधाई

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement