Saturday, April 20, 2024
Advertisement

IND vs AUS : शुभमन गिल बनाम केएल राहुल, कौन है टेस्ट में बेस्ट; किसे मिलेगा मौका

IND vs AUS : टीम इंडिया ने पहले मैच में केएल राहुल को मौका दिया, लेकिन उनका बल्ला नहीं चला। वहीं अच्छे फार्म के बाद भी शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ा।

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: February 15, 2023 17:32 IST
KL Rahul vs Shubman Gill in Test- India TV Hindi
Image Source : GETTY KL Rahul vs Shubman Gill in Test

Shubman Gill Vs KL Rahul : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अब दूसरे टेस्ट की बारी है। भारतीय टीम नागपुर में खेला गया पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना चुकी है और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा मैच खेला जाएगा। दूसरा मैच 17 फरवरी से शुरू होगा, इसमें अब केवल दो ही दिन का वक्त बचा है। इस बीच टीम इंडिया दिल्ली पहुंच चुकी है और तैयारी भी जारी है। लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी शुभमन गिल को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया, वहीं केएल राहुल का बल्ला इस वक्त नहीं चल रहा है, इसके बाद भी उन्हें न केवल मौका दिया गया, बल्कि उनसे ओपनिंग कराई गई, जहां एक बार फिर उनका बल्ला उस तरह नहीं बोला, जैसी कि उम्मीद की जा रही थी। इस बीच अब सवाल यही है कि अगले मैच में कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल और शुभमन गिल में से किसे मौके देंगे। प्लेइंग इलेवन का फैसला तो कप्तान और कोच मिलकर करेंगे, लेकिन हम आपको बताते हैं कि इन दोनों का पिछले कुछ समय में टेस्ट में प्रदर्शन कैसा रहा है। 

KL Rahul

Image Source : GETTY
KL Rahul

केएल राहुल बनाम शुभमन गिल टेस्ट में आंकड़े 

केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में उपकप्तान भी हैं। उपकप्तान होने के बाद खिलाड़ी कम ही प्लेइंग इलेवन से बाहर होते हैं। वैसे तो इससे पहले कुछ दफा ऐसा हो चुका है, जब उपकप्तान को बाहर बैठना पड़ा है, लेकिन आज की तारीख में ऐसा होता हुआ तो नजर नहीं आ रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि साल 2021 से लेकर अब तक केएल राहुल और शुभमन गिल में टेस्ट में बेस्ट कौन है। पहले बात करते हैं उपकप्तान केएल राहुल की। साल 2021 से लेकर अब तक केएल राहुल ने 19 टेस्ट पारियों में 618 रन बनाए हैं। उनका औसत 32.52 का रहा है। वहीं स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो ये 40.68 का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक आए हैं। इन आंकड़ों को बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता, लेकिन जरा शुभमन गिल पर भी नजर डाल लीजिए, उसके बाद फैसला कीजिए। शुभमन गिल ने साल 2021 से लेकर अब तक 23 पारियों में 656 रन बनाए हैं। उनका औसत 29.81 का है और स्ट्राइक रेट 55.82 का है। इस दौरान गिल के बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। यानी आंकड़े करीब करीब एक ही जैसे हैं। 

Shubman Gill

Image Source : TWITTER/@BCCI
Shubman Gill

श्रेयस अय्यर की हो सकती है एंट्री, सूर्यकुमार यादव को किया जा सकता है बाहर 
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है, उसे देखने से साफ पता चलता है कि शुभमन गिल और केएल राहुल में से एक ही खिलाड़ी खेल पाएगा। इस बीच श्रेयस अय्यर भी फिट हो गए हैं और वे भी प्लेइंग इलेवन में वापसी की दावेदारी ठोकेंगे। ऐसे में हो सकता है कि सूर्यकुमार यादव को अपना डेब्यू टेस्ट खेलने के बाद ही बाहर बैठना पड़े। विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर केएस भरत का दावा करीब करीब पक्का है। टीम इंडिया ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे साफ है कि प्लेइंग इलेवन में बहुत ज्यादा बदलाव तो नहीं किए जाएंगे, लेकिन कुछ तो किए ही जाएंगे, ये भी पक्का लग रहा है। जान यही पड़ता है कि शुभमन गिल को अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा, उसके बाद ही उनकी जगह भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बनेगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement