Sunday, April 28, 2024
Advertisement

IND vs ENG: इंग्लैंड का 'बैजबॉल' क्या बदल पाएगा इतिहास? एशिया में कभी नहीं हुआ ऐसा, रोमांचक मोड़ पर विशाखापत्तनम टेस्ट

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए 332 रनों की जरूरत है। वहीं, टीम इंडिया जीत से 9 विकेट दूर है।

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Published on: February 05, 2024 6:56 IST
IND vs ENG 2nd test- India TV Hindi
Image Source : GETTY रोमांचक मोड़ पर विशाखापत्तनम टेस्ट

IND vs ENG 2nd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। ये मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दोनों ही टीमें फिलहाल खेल में बनी हुई हैं और कोई भी बाजी मार सकता है। जब तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे। वहीं उसे अभी जीत के लिए 332 रनों की और दरकार है।

रोमांचक मोड़ पर विशाखापत्तनम टेस्ट

विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी 396 रन पर खत्म हुई थी। यशस्वी जयसवाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज इस पारी के दौरान 35 रन का आंकड़ा नहीं छू सका था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर ढेर कर दी। लेकिन तीसरे दिन के खेल में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाकर सिमट गई। ससे टीम इंडिया इस मैच में इंग्लैंड को चौथी पारी में 399 रनों का टारगेट देने में कामयाब हो सकी। 

एशिया में कभी नहीं हुआ ऐसा

इंग्लैंड की टीम को ये मैच जीतना है तो उसे इतिहास बदलना होगा। दरअसल, एशिया में आज तक किसी भी टीम ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में इतना बड़ा टारगेट चेज नहीं किया है। एशिया में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के मामले में वेस्टइंडीज टॉप पर है। वेस्टइंडीज की टीम ने 2021 में चटोग्राम टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 395 रन चेज किया था। 

भारत में चौथी पारी में 300 रन बनाना भी मुश्किल 

भारत में सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम है। टीम इंडिया ने साल 2008 में चेन्नई में इंग्लैंड खिलाफ चौथी पारी में 387 रनों का टारगेट चेज किया था। इसके अलावा भारत में कभी भी 300 से ज्यादा रन का टारगेट चेज नहीं हुआ है। ऐसे में ये आंकड़े तो टीम इंडिया के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन विशाखापत्तनम टेस्ट मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है। 

ये भी पढ़ें

T20 क्रिकेट में इस धाकड़ खिलाड़ी ने पूरे किए 12000 रन, विराट कोहली हैं इतना पीछे

सिर्फ एक विकेट लेते ही अश्विन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये कीर्तिमान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement