Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वरुण चक्रवर्ती को वनडे सीरीज में शामिल किए जाने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने कही बड़ी बात

वरुण चक्रवर्ती को वनडे सीरीज में शामिल किए जाने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने कही बड़ी बात

केविन पीटरसन ने भारतीय टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल करने के निर्णय की सराहना की है। उन्होंने चक्रवर्ती की हालिया फार्म की तारीफ की है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Feb 04, 2025 11:54 pm IST, Updated : Feb 05, 2025 06:19 am IST
Varun- India TV Hindi
Image Source : GETTY वरुण चक्रवर्ती

पूर्व इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारतीय टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किए जाने के फैसले को शानदार करार दिया है। उनका मानना था कि यह निर्णय भारतीय टीम के लिए एक बड़ी रणनीतिक चाल है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज वनडे मैचों में चक्रवर्ती के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उनका तर्क था कि वनडे मैचों में बल्लेबाजों के पास अधिक समय होता है, जिसके कारण वे चक्रवर्ती के खिलाफ बेहतर तरीके से खेल सकते हैं। टी20 की तुलना में वनडे मैचों में बल्लेबाजों को हर गेंद पर शॉट खेलने की जरूरत नहीं होती है, जिससे वे ज्यादा संयम से खेल सकते हैं। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि चक्रवर्ती को टीम में शामिल करना एक बेहतरीन निर्णय था, क्योंकि उनकी हालिया फॉर्म ने उन्हें इस जगह का हकदार बना दिया।

टी20 सीरीज में किया कमाल का प्रदर्शन

चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 विकेट चटकाए थे, जिससे भारत ने 4-1 से सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी गेंदबाजी के कारण ही इंग्लैंड के बल्लेबाज काफी परेशानी में दिखे। इसके बाद, चक्रवर्ती को नागपुर में शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। पीटरसन ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह भारत के लिए एक ताकतवर विकल्प हो सकता है, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज लंबे फॉर्मेट में चक्रवर्ती के खिलाफ बेहतर ढंग से खेल सकते हैं।

कंकशन मुद्दे को लेकर कही ये बात

इंग्लैंड की हार को लेकर पीटरसन ने कहा कि यह उनके लिए यह मुश्किल था। उन्होंने यह भी बताया कि चौथे टी20 मैच में अगर सही तरीके से कंकशन सब्सटीट्यूट का उपयोग किया जाता, तो इंग्लैंड सीरीज बराबर कर सकता था। पीटरसन ने इस बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अगर शिवम दुबे की जगह पर तेज गेंदबाज हर्षित राणा को कंकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर मैदान पर ना लाया जाता, तो इंग्लैंड को फायदा हो सकता था और वह पुणे में सीरीज 2-2 से बराबर कर सकते थे। उनका मानना था कि वानखेड़े में होने वाला अंतिम मैच इंग्लैंड के लिए एक नई शुरुआत हो सकता था, लेकिन यह अवसर न खोने की वजह से वह 4-1 से हार गए।

ये भी पढ़ें

FIFA भी बना अभिषेक शर्मा का फैन, सोशल मीडिया पर किया खास पोस्ट

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मचा हड़कंप, टीम इंडिया से गायब हुआ जसप्रीत बुमराह का नाम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement