भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 में इस मुकाबले को लेकर 1-1 बदलाव भी किया गया है, जिसमें भारतीय टीम ने एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को शामिल किया है जिसके चलते टीम से हर्षित राणा की छुट्टी हुई है तो वहीं वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है, जो पहली बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे। वहीं कीवी टीम में बदलाव को लेकर बात की जाए तो उसमें डेवोन कॉन्वे की जगह पर डेरिल मिचेल को शामिल किया गया है।
रोहित ने हर्षित राणा को बाहर किए जाने के वजह का भी किया खुलासा
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करना चाह भी रहे थे ताकि हम सेमीफाइनल से पहले ये देख सके कि आखिर किन चुनौतियां का यहां सामना करना पड़ सकता है। हमने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है जिसमें हर्षित राणा को आराम देने का फैसला लिया गया है और उनकी जगह पर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। हमने पिछले दो मैचों में कुल 19 विकेट गासिल किए थे जिसमें हमारे स्पिनर्स ने बीच के ओवर्स में काफी अच्छी गेंदबाजी की तो वहीं तेज गेंदबाज भी विकेट लेने में सफल रहे।
यहां पर देखिए इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड - विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जेमीसन, विलियम ओरोर्के।
खबर में अपडेट जारी है
ये भी पढ़ें
IND vs NZ: मुकाबले से पहले कीवी खिलाड़ी हुआ कोहली का मुरीद, बताया क्यों हैं वह महान प्लेयर
भारत के लिए बड़ा खतरा 25 साल का धाकड़ बल्लेबाज, डेढ़ साल के अंदर ICC टूर्नामेंट में ठोके हैं 4 शतक