Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ना रोहित ना विराट! गिल ने इस दिग्गज खिलाड़ी को दिया अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय

ना रोहित ना विराट! गिल ने इस दिग्गज खिलाड़ी को दिया अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय

IND vs NZ: शुभमन गिल ने अपनी डबल सेंचुरी के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Jan 19, 2023 02:27 pm IST, Updated : Jan 19, 2023 02:27 pm IST
shubman gill- India TV Hindi
Image Source : PTI shubman gill

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया। इस मैच के हीरो शुभमन गिल रहे। गिल ने इस मैच में अपने करियर की पहली डबल सेंचुरी ठोक कर तबाही मचा दी। गिल का शतक इसलिए खास था क्योंकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे। लेकिन ये बल्लेबाज डटा रहा और आखिर में उन्होंने बड़ी पारी खेलकर ही दम लिया। अब गिल ने अपनी बड़ी पारी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

गिल का बड़ा खुलासा

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल का मानना है कि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहने के बावजूद लगातार ढीली गेंदों को नसीहत देने की उनकी रणनीति से ऐसी पारी खेलने में मदद मिली। गिल ने 50वें ओवर तक डटे रहकर शानदार दोहरा शतक जमाया। उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला लेकिन उन्होंने बीच के ओवरों में चौके छक्के लगाकर रनगति बनाए रखी। उन्होंने अपनी पारी की आखिरी दस गेंदों में 6 छक्के लगाए। 

जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘‘यह पारी मेरे लिये काफी मायने रखती है। मैं श्रीलंका के खिलाफ पहले और तीसरे मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सका। यहां बड़ा स्कोर बनाना चाहता था।’’ गिल ने कहा, ‘‘सर्कल के भीतर बीच के ओवरों में अतिरिक्त फील्डर होने से बीच के ओवरों में दूसरी टीमें भी तेजी से रन बनाने का प्रयास करती है। दूसरे छोर से विकेटों के गिरने के बावजूद मैं गेंदबाजों को अपने इरादे जताना चाहता था क्योंकि ऐसा नहीं करने पर उनके लिए डॉट गेंद डालना आसान हो जाता है।’’ 

विकेट गिरने से नहीं पड़ रहा था फर्क

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए जब विकेट गिर रहे थे तब भी मेरा इरादा यही था कि ढीली गेंदों को मैं छोड़ूंगा नहीं।’’ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे गिल ने इस पर खुशी जताते हुए कहा, ‘‘निरंतरता मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह सफलता की कुंजी है। एक बल्लेबाज के तौर पर हर फॉर्मेट में मेरी यही कोशिश रहती है। जब आपकी मेहनत रंग लाती है तो अच्छा लगता है।’’ दोहरे शतक के बाद उन्होंने अपने पिता और मेंटोर युवराज सिंह के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘‘युवी पाजी मेरे मेंटोर रहे हैं, बड़े भाई की तरह। मैं अपनी बल्लेबाजी के बारे में उनसे बात करता रहता हूं। मेरे पिता मेरे शुरुआती कोच रहे हैं और मुझे खुशी है कि उन्हें गौरवान्वित कर सका।’’

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement