भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले महामुकाबले को लेकर पिछले काफी समय से लगातार चर्चा देखने को मिल रही है। वहीं पाकिस्तानी टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज सैम अयूब जो इस मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देने के लिए आए थे, उनसे एक ऐसा सवाल पूछ दिया गया जिसे सुन वह भी थोड़ी देर के लिए हैरान रह गए। वहीं सैम अयूब ने भारत के खिलाफ होने मुकाबले को लेकर ये साफ कर दिया कि उनकी टीम का फोकस सिर्फ जीत हासिल करने पर है और कोई भी खिलाड़ी किसी तरह का अतिरिक्त दबाव नहीं ले रहा है।
पिछली बार भारत से हारकर आपको कैसा लगा था
भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान ने अपना पिछला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में न्यूयॉर्क के मैदान पर खेला था, जिसमें उन्हें काफी करीबी हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तानी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज सैम अयूब से जब इसी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया तो वह थोड़ी देर के लिए हैरान जरूर रह गए, लेकिन उसके बाद जैसे ही उन्हें सवाल समझ आया तो उन्होंने कहा कि इस मैच को हुए डेढ़ साल का समय हो चुका है, यदि आप उस समय मुझसे ये सवाल पूछते तो मैं आपको काफी बेहतर जवाब दे सकता था कि मुझे कैसा लग रहा था। अब इस बारे में मुझे याद नहीं। अभी हमारा ध्यान पूरी तरह से आगामी मुकाबले पर है।
बुमराह ही नहीं हर गेंदबाज आपके लिए चुनौती होता है
पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों के लिए दुबई की पिच पर भारतीय स्पिनर्स के साथ जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का सामना करना भी एक बड़ा चैलेंज रहने वाला है। इसको लेकर सैम अयूब से जब सवाल पूछा गया जो पहली बार बुमराह का सामना करेंगे तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि वह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होंगे लेकिन हर गेंदबाज एक चैलेंज के तौर पर होता है। अभी मेरा ध्यान वर्तमान में रहते हुए टीम को जीत दिलाने पर है, जो सबसे महत्वपूर्ण चीज है। बता दें कि सैम अयूब के लिए एशिया कप की शुरुआत बल्ले से अच्छी नहीं रही है, जिसमें वह ओमान के खिलाफ पहले मुकाबले में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: शाहीन अफरीदी के पास शानदार मौका, इतने विकेट लेते ही कर देंगे बड़ा कमाल