Friday, April 26, 2024
Advertisement

IND vs SA : कीगन पीटरसन ने माना, सबसे चुनौतीपूर्ण हैं भारत का मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण

गेंदबाजी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव को दो-दो विकेट जबकि शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट चटकाए।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 13, 2022 11:34 IST
Keegan Petersen, South Africa, Jasprit Bumrah, Mohammed Shami- India TV Hindi
Image Source : GETTY Keegan Petersen

Highlights

  • खेल के दूसरे दिन तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 210 रन पर ऑलआउट कर भारत को 13 रनों की बढ़त दिलाई
  • मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रनों का स्कोर खड़ा किया था
  • भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज कीगन पीटरसन का मानना है की अपने करियर में उन्होंने मौजूदा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण जैसा चुनौती कभी नहीं देखा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन रहा है। खेल के दूसरे दिन तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 210 रन पर ऑलआउट कर भारत को 13 रनों की बढ़त दिलाई।

मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं गेंदबाजी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले जबकि शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें- Ashes 2021-22 : पांचवें टेस्ट में ओपनिंग करेंगे उस्मान ख्वाजा, मार्कस हैरिस की प्लेइंग XI से हुई छुट्टी

दूसरे दिन के खेल समाप्ति के बाद भारत की गेंदबाजी पर पीटरसन ने कहा, ''यह बेहद ही चुनौतीपूर्ण था। मैं इस तरह की गेंदबाजी का सामना अपने पूरे करियर में नहीं किया है। इनके सामने आपको हमेशा सतर्क होकर खेलना होता है। आप इनके सामने कोई चूक नहीं सकते हैं।''   

उन्होंने कहा, ''बल्लेबाजी के दौरान वह आपकी कड़ी परीक्षा लेते हैं। वे आपको आसानी से रन बनाने नहीं दे सकते हैं। वे यकीनन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमणों में से एक हैं। हम जानते थे कि इनके खिलाफ सीरीज बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है लेकिन अब हमें इनसे निपटना है।''

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश क्रिकेट के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढाएंगे ओटिस गिब्सन, पीएसएल में मिली यह जिम्मेदारी

आपको बता दें कि पीटरसन ने साउथ अफ्रीका के लिए 72 रनों की पारी खेली, जिसके बदौलत मेजबान टीम ने 210 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

पीटरसन ने कहा, ''मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद है, मैंने अपने करियर के अधिकांश समय इसी नंबर पर बल्लेबाजी की है। हम मैच में जरूर शुरुआती विकेट गंवाए और वह ओपनर बल्लेबाज थे। यह दोनों ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन वे अभी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।''

यह भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट में जड़ा अनोखा शतक, सचिन-द्रविड़ के क्लब में हुए शामिल

उन्होंने कहा, ''डीन एल्गर और एडन मार्करम अपने लय में नहीं हैं लेकिन यह दोनों एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हम सबको इन दोनों के क्षमताओं के बारे में पता है और मुझे उम्मीद है वह जल्द ही अपने फॉर्म में वापस लौटेंगे।''

वहीं दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक भारत ने 17 ओवर के खेल में 57 रन बना लिए थे। इस दौरान साउथ अफ्रीका को केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के रूप सफलता मिली। इस तरह टीम इंडिया के पास अब कुल 70 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है। टीम के लिए तीसरे दिन की शुरुआत कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा करेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement