Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI : टीम इंडिया पहुंची कोलकाता, जानिए T20 सीरीज का शेड्यूल

IND vs WI : टीम इंडिया पहुंची कोलकाता, जानिए T20 सीरीज का शेड्यूल

भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वन डे सीरीज में वेस्टइंडीज का 3.0 से सफाया कर दिया था और अब टीम इंडिया की कोशिश होगी कि टी20 सीरीज पर कब्जा किया जाए। इस बीच खबर है कि भारतीय क्रिकेट टीम कोलकाता पहुंच गई है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Feb 14, 2022 03:57 pm IST, Updated : Feb 14, 2022 03:57 pm IST
Team India- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Team India

Highlights

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जानी है टी20 सीरीज
  • टी20 सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी को खेला जाएगा
  • सीरीज के तीनों मैच कोलकाता में ही खेले जाएंगे

IND vs WI T20 Series : भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज अभी जारी है। वन डे सीरीज पूरी हो चुकी है और अब टी20 सीरीज की बारी है। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वन डे सीरीज में वेस्टइंडीज का 3.0 से सफाया कर दिया था और अब टीम इंडिया की कोशिश होगी कि टी20 सीरीज पर कब्जा किया जाए। इस बीच खबर है कि भारतीय क्रिकेट टीम कोलकाता पहुंच गई है, जहां पर टी20 सीरीज होनी है। पहले सीरीज के सभी मैच अलग अलग जगहों पर होने थे, लेकिन कोरोना के बढ़ते हुए केसों को ध्यान में रखते हुए सभीम मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में ही खेले जाएंगे। 

यह भी पढ़ें : IPL Mega Auction 2022 : ऐसी है मुंबई इंडियंस की पूरी टीम, मिला सबसे महंगा खिलाड़ी

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन  हो चुका है और अब साफ है कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम से खेलेगा, इस बीच अब टीम इंडिया वेस्टइंडीइज के बीच सीरीज की तैयारी में जुट गई है। मेगा ऑक्शन के एक दिन बाद भारतीय टीम कोलकाता पहुंच गई है। इस बीच केएल राहुल और अक्षर पटेल टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों की जगह रुतुराज गायकवाड और दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया गया है। 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 की नीलामी खत्म, ईशान किशन रहे सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानिए पूरा हाल

टी20 मैचों की सीरीज का पूरा शेड्यूल 

पहला टी20 मैच : 16 फरवरी : बुधवार : कोलकाता
दूसरा टी20 मैच : 18 फरवरी : शुक्रवार : कोलकाता
तीसरा टी20 मैच : 20 फरवरी : रविवार : कोलकाता

भारत की टी20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा।

वेस्टइंडीज की टी20 टीम : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान), फैबियन ऐलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement