Friday, May 10, 2024
Advertisement

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा? खुद दिया ये बड़ा अपडेट

Ravindra Jadeja: स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की भारतीय टेस्ट टीम के स्क्वॉड में वापसी हो गई है। वह चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे।

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Published on: February 13, 2024 9:54 IST
Ravindra Jadeja- India TV Hindi
Image Source : GETTY तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा?

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है। रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान चोटिल हो गए थे। इस चोट के चलते वह दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे। लेकिन वह अब वापसी के लिए तैयार हैं। 

तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे रवींद्र जडेजा?

रवींद्र जडेजा की स्क्वॉड में तो वापसी हो गई है लेकिन वह तीसरे मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट शेयर किया है। इस फोटो में वह हेलमेट और बैट के साथ नजर आ रहे हैं। ये फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि वह उन्होंने ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया है। इस फोटो को शेयर करते हुए जडेजा ने लिखा कि इन कपड़ों में अच्छा लग रहा हूं। ऐसे में माना जा रहा है कि वह तीसरे टेस्ट के लिए फिट हो गए हैं और खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 

पहले टेस्ट मैच में किया था कमाल का प्रदर्शन 

भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला गया था। रवींद्र जडेजा ने हैदराबाद मैच की पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 18 ओवर में 3 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद उन्होंने 180 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली थी। वहीं, दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में रवींद्र जडेजा की वापसी से टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी। 

तीसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडिक्कल।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: टीम इंडिया की Playing 11 पर बड़ा अपडेट, राजकोट टेस्ट में डेब्यू करेगा 26 साल का ये खिलाड़ी!

IND vs ENG: 3 साल बाद टीम इंडिया में फिर लौटा ये स्टार खिलाड़ी, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में किया गया शामिल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement