India vs New Zealand 2nd ODI Match Time and Date: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज जारी है। सीरीज का पहला ही मैच जीतकर टीम इंडिया ने बढ़त बना ली है। अब एक और मैच जीतते ही टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर लेगी। दूसरा मुकाबला अब ज्यादा दूर नहीं है। इस बीच आपको जान लेना चाहिए कि सीरीज का ये अहम मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। साथ ही ये भी जान लीजिए कि मैच शुरू होने का वक्त क्या है। अगर समय नहीं पता होगा तो संभावना है कि मुकाबला छूट जाएगा।
पहले वनडे में टीम इंडिया ने किया कमाल का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने साल 2026 का शानदार आगाज किया है। भले ही पहले मैच में भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज शतक ना लगा पाया हो, लेकिन विराट कोहली, शुभमन गिल, रोहित शर्मा और बाकी भारतीय बल्लेबाजों ने खेल दिखाया, उसने आगे की उम्मीदें बंधा रखी हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने बड़ोदरा मुकाबले में 300 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन भारतीय टीम ने इसे आसानी से चेज कर लिया। अब दूसरे मैच की बारी है।
14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच
वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा। ये मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है। ये मुकाबला दोपहर ठीक डेढ़ बजे से शुरू हो जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी एक बजे टॉस होगा, जब दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आएंगे। पहला मुकाबला भी इसी वक्त शुरू हुआ था। शाम को दस बजे से पहले मैच पूरा भी हो जाएगा, अगर दोनों टीमों ने अपने अपने 50 ओवर खेले तो ही ऐसा होगा।
टीम इंडिया करेगी सीरीज जीतने की कोशिश
भारतीय टीम की कोशिश होगी कि राजकोट में होने वाला दूसरा मैच जीतकर ही सीरीज पर कब्जा जमाया जाए, ताकि तीसरे मैच में कुछ प्रयोग करने का मौका रहे। वहीं न्यूजीलैंड की कोशिश होगी कि किसी तरह से इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाया जाए और सीरीज किस ओर जाएगी, इसका फैसला आखिरी मैच में हो, जो 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए बदली हुई टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आयुष बदोनी।
यह भी पढ़ें