Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: कितने बजे से शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे, नोट कीजिए टाइम और डेट

IND vs NZ: कितने बजे से शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे, नोट कीजिए टाइम और डेट

IND vs NZ 2nd ODI Match Time: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अब खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। इस मैच की डेट और मुकाबला शुरू होने का वक्त अभी से नोट कर लीजिए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 13, 2026 12:27 pm IST, Updated : Jan 13, 2026 12:27 pm IST
rohit sharma and virat kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI रोहित शर्मा और विराट कोहली

India vs New Zealand 2nd ODI Match Time and Date: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज जारी है। सीरीज का पहला ही मैच जीतकर टीम इंडिया ने बढ़त बना ली है। अब एक और मैच जीतते ही टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर लेगी। दूसरा मुकाबला अब ज्यादा दूर नहीं है। इस बीच आपको जान लेना चाहिए कि सीरीज का ये अहम मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। साथ ही ये भी जान लीजिए कि मैच शुरू होने का वक्त क्या है। अगर समय नहीं पता होगा तो संभावना है कि मुकाबला छूट जाएगा। 

पहले वनडे में टीम इंडिया ने किया कमाल का प्रदर्शन

भारतीय टीम ने साल 2026 का शानदार आगाज किया है। भले ही पहले मैच में भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज शतक ना लगा पाया हो, लेकिन विराट कोहली, शुभमन गिल, रोहित शर्मा और बाकी भारतीय बल्लेबाजों ने खेल दिखाया, उसने आगे की उम्मीदें बंधा रखी हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने बड़ोदरा मुकाबले में 300 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन भारतीय टीम ने इसे आसानी से चेज कर लिया। अब दूसरे मैच की बारी है। 

14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच

वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा। ये मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है। ये मुकाबला दोपहर ठीक डेढ़ बजे से शुरू हो जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी एक बजे टॉस होगा, जब दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आएंगे। पहला मुकाबला भी इसी वक्त शुरू हुआ था। शाम को दस बजे से पहले मैच पूरा भी हो जाएगा, अगर दोनों टीमों ने अपने अपने 50 ओवर खेले तो ही ऐसा होगा। 

टीम इंडिया करेगी सीरीज जीतने की कोशिश

भारतीय टीम की कोशिश होगी कि राजकोट में होने वाला दूसरा मैच जीतकर ही सीरीज पर कब्जा जमाया जाए, ता​कि तीसरे मैच में कुछ प्रयोग करने का मौका रहे। वहीं न्यूजीलैंड की कोशिश होगी कि किसी तरह से इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाया जाए और सीरीज किस ओर जाएगी, इसका फैसला आखिरी मैच में हो, जो 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। 

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए बदली हुई टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आयुष बदोनी। 

यह भी पढ़ें 

भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी को अचानक मिली कप्तानी, ऋषभ पंत चोटिल और आयुष बदोनी की टीम इंडिया में एंट्री

Vijay Hazare Trophy LIVE: विदर्भ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हुए आउट, अथर्व तायडे और प्रभसिमरण अर्धशतक लगाकर लौटे पवेलियन

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement