Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रेयस अय्यर के पास इतिहास रचने का मौका, 34 रन बनाते ही विराट और धवन को छोड़ देंगे पीछे

श्रेयस अय्यर के पास इतिहास रचने का मौका, 34 रन बनाते ही विराट और धवन को छोड़ देंगे पीछे

श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में खेलना काफी पसंद हैं। इस टीम के खिलाफ उन्होंने जमकर रन बनाए हैं और अब दूसरे वनडे मैच में उनके पास एक खास इतिहास रचने का मौका होगा।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 13, 2026 11:17 am IST, Updated : Jan 13, 2026 11:17 am IST
Shreyas Iyer- India TV Hindi
Image Source : PTI श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच राजकोट में 14 जनवरी को खेला जाएगा। पहला वनडे मैच जीतकर टीम इंडिया इस सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है। इस बीच दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पास इतिहास रचने का मौका होगा। इस मैच में श्रेयस अय्यर अगर 34 रन बनाते हैं तो वह वनडे में भारत के लिए सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वह शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

श्रेयस अय्यर तोड़ सकते हैं शिखर धवन का बहुत बड़ा रिकॉर्ड

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम है। धवन ने 72 वनडे पारियों में ये कारनामा किया था। वहीं विराट कोहली ने 75 वनडे पारियों में 3000 रन पूरे किए थे। अब श्रेयस के पास इन दोनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने का मौका होगा। अगर श्रेयस आने वाले मैच में 34 रन बना लेते हैं तो वह 69 पारियों में 3000 वनडे रन पूरे कर लेंगे और पारी के आधार पर सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय

  • शिखर धवन- 72 पारी
  • विराट कोहली- 75 पारी
  • केएल राहुल- 78 पारी
  • नवजोत सिंह सिद्धू- 79 पारी
  • सौरव गांगुली- 82 पारी

विव रिचर्ड्स की बराबरी कर सकते हैं श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर अगले मैच में 34 रन बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट में भी वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने बनाने के मामले में विव रिचर्ड्स के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच सकते हैं। रिचर्ड्स ने भी 69 पारी में ही यह रिकॉर्ड बनाया था। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम आमला के नाम है। उन्होंने सिर्फ 57 पारियों में ये कारनामा किया था।

पहले वनडे में श्रेयस ने बनाए थे 49 रन

श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू साल 2017 में किया था। हालांकि इसके बाद से वे लगातार चोट की वजह से टीम सेअंदर-बाहर होते रहे हैं। हाल ही में चोट से उबरने के बाद श्रेयस ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के जरिए फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी। वापसी के बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैचों में 82 रन और 45 रन की पारी खेली थी, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 301 रन के टारगेट का पीछा करने के दौरान 47 गेंद पर 49 रन बनाए थे। आने वाले मैचों में भी वह इसी रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी के पास विराट कोहली को पछाड़ने का मौका, बनाने होंगे सिर्फ 6 रन

वैभव सूर्यवंशी के निशाने पर होंगे दो बड़े रिकॉर्ड, U19 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं बड़ा कारनामा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement