Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी को अचानक मिली कप्तानी, ऋषभ पंत चोटिल और आयुष बदोनी की टीम इंडिया में एंट्री

भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी को अचानक मिली कप्तानी, ऋषभ पंत चोटिल और आयुष बदोनी की टीम इंडिया में एंट्री

विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की टीम आज विदर्भ से भिड़ रही है। इसमें दिल्ली की कमान ईशांत शर्मा को दी गई है। ऋषभ पंत और आयुष बदोनी से टीम छोड़ चुके हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 13, 2026 11:15 am IST, Updated : Jan 13, 2026 11:15 am IST
ishant sharma and virat kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI ईशांत शर्मा और विराट कोहली

इस वक्त जहां एक ओर भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है, वहीं विजय हजारे ट्रॉफी के भी अहम मैच जारी हैं। अब ये टूर्नामेंट समापन की ओर है। सेमीफाइनल की दो टीमें मिल चुकी हैं और आज दो और टीमों को टिकट मिल जाएगा। इस बीच दिल्ली की टीम एक बार​ फिर मैदान पर है। उसका मुकाबला विदर्भ से हो रहा है। इसमें टीम को नया कप्तान भी मिल गया। टीम ने उस खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है, जो पिछले कई साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है। 

ऋषभ पंत और आयुष बदोनी छोड़ चुके हैं दिल्ली की टीम का साथ

विजय हजारे ट्रॉफी में आज दो मुकाबले हैं। दिल्ली की टीम विदर्भ से भिड़ रही है, वहीं पंजाब और मध्य प्रदेश की टीमें आमने सामने हैं। जो भी टीमें इस मैच को जीतेंगी, वे सेमीफाइनल में चली जाएंगी। इस बीच बात अगर दिल्ली की करें तो इसके कप्तान ऋषभ पंत हुआ करते थे। वे पहले भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शमिल ​हुए तो उन्हें दिल्ली का साथ छोड़ना पड़ा। लेकिन अब वे भारतीय टीम से भी बाहर हो गए हैं। पता चला है कि उन्हें चोट लगी है। 

आयुष बदोनी को भी पहली बार आया टीम इंडिया से बुलावा

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में आयुष बदोनी को दिल्ली की टीम कमान मिलनी थी। लेकिन इसी बीच एक और मामला हो गया। भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले ही वनडे मैच में वॉशिंगटन सुंदर भी चोटिल हो गए। वे बचे हुए दो मैच अब नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में अचानक बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने आयुष बदोनी को टीम इंडिया में शामिल कर लिया। आयुष को पहली बार भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिला है। हालांकि वे खेल पाएंगे कि नहीं, ये बात की बात है। भारतीय टीम में शामिल होने के लिए आयुष ने भी दिल्ली का साथ छोड़ दिया है। इसके बाद जब मंगलवार को टीम विजय हजारे का मैच खेलने के लिए उतरी तो पता चला कि ईशांत शर्मा कप्तानी दी गई है। 

ईशांत शर्मा बहुत अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, हालांकि अब वे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। आधिकारिक रूप से अभी तक ईशांत ने संन्यास का भी फैसला नहीं लिया है। ऐसे में वे दिल्ली की ओर से डोमेस्टिक टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आ जाते हैं। 

साल 2021 से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं ईशांत शर्मा

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने साल 2007 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वे लगातार खेलते भी रहे, लेकिन अब टीम से बाहर हैं। वनडे और टी20 इंटरनेशनल से तो वे पहले ही बाहर हो गए थे, लेकिन टेस्ट मैच खेल रहे थे। साल 2021 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, उसके बाद से अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच देखना ये भी दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली की टीम ईशांत शर्मा की कप्तानी में विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाती है। 

यह भी पढ़ें 

Vijay Hazare Trophy LIVE: विदर्भ को लगा दूसरा झटका, अथर्व तायडे और हरनूर सिंह अर्धशतक लगाकर लौटे पवेलियन

वैभव सूर्यवंशी के निशाने पर होंगे दो बड़े रिकॉर्ड, U19 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं बड़ा कारनामा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement