Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी का इंतजार कर रहा ये खिलाड़ी, शुभमन गिल मौका ही देने को तैयार नहीं

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी का इंतजार कर रहा ये खिलाड़ी, शुभमन गिल मौका ही देने को तैयार नहीं

भारतीय कप्तान शुभमन गिल क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले टेस्ट में कुछ अहम फैसले ले पाएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा। दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Oct 08, 2025 03:43 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 03:43 pm IST
Devdutt Padikkal- India TV Hindi
Image Source : GETTY देवदत्त पडिक्कल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला अब करीब है। पहले मैच भारतीय टीम ने लंबे अंतर से अपने नाम किया था। अब दूसरे मैच की बात की जाए तो इसमें भी टीम इंडिया मजबूत है और पूरी उम्मीद है तीन से चार दिन के भीतर टीम जीत दर्ज कर लेगी। लेकिन अभी सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या शुभमन गिल उस खिलाड़ी को मौका देंगे, जो पिछले मैच में नहीं खेला था।

देवदत्त पडिक्कल को नहीं मिला पहले टेस्ट में मौका

शुभमन गिल जब से टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान बने हैं, तब से वे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को तो खू​ब मौका दे रहे हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी टीम में होते हुए भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। बीसीसीआई ने जब वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था, तब उसमें देवदत्त पडिक्कल का भी नाम शामिल था। उम्मीद की जा रही थी कि देवदत्त प​डिक्कल पहला मुकाबला खेलते हुए दिखाई देंगे, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें शामिल नहीं किया। देवदत्त ने अभी तक दो ही टेस्ट खेले हैं, अब वे तीसरे मैच का इंतजार कर रहे हैं। 

अब तक दो टेस्ट खेल चुके हैं देवदत्त पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2024 में धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। इसके बाद नवंबर 2024 में अपना दूसरा मैच खेला। इस दौरान दो टेस्ट की तीन पारियों में उन्होंने 90 रन बनाए हैं। पडिक्कल का औसत 30 का है और वे 45.68 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। देवदत्त पडिक्कल तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के दावेदार हैं, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने पहले यहां करुण नायर को मौका दिया, जब उनका बल्ला नहीं चला और नायर टीम से बाहर हो गए तो साई सुदर्शन खेल रहे हैं। हालांकि कई मौकों के बाद भी साई सुदर्शन अपने आप को साबित नहीं कर पाए हैं। 

साई सुदर्शन अब तक नहीं छोड़ पाए हैं अपनी छाप

साई सुदर्शन अब तक चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में 147 रन ही बना सके हैं। उनके नाम एक अर्धशतक है। साई का औसत 21 का है और वे 40.83 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। पिछले मैच में जब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाए, तब भी साई सुदर्शन केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए। आंकड़ों पर भी अगर गौर करें तो देवदत्त साई पर भारी पड़ते हैं। क्या दिल्ली टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल को कप्तान गिल मौका देंगे या फिर वे बैठे ही रहेंगे और एक दफा फिर से साई सुदर्शन प्लेइंग इलेवन में जगह पा जाएंगे। 

यह भी पढ़ें 

मोहम्मद सिराज ने आईसीसी रैंकिंग में हासिल की नई ऊंचाई, पहली बार पाया ये मुकाम

ICC Rankings: एक बार फिर रैंकिंग में उठापटक, यशस्वी जायसवाल को हुआ भयंकर नुकसान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement