Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय टीम ने एक या 2 नहीं बना दिए इतने शर्मनाक रिकॉर्ड, एक खराब सीरीज ने कर दिए कई सवाल खड़े

भारतीय टीम ने एक या 2 नहीं बना दिए इतने शर्मनाक रिकॉर्ड, एक खराब सीरीज ने कर दिए कई सवाल खड़े

IND vs NZ: भारतीय टीम को एकतरफ जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 13 ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना दिए जो शायद इससे पहले किसी टेस्ट सीरीज में उन्होंने बनाए थे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 03, 2024 20:09 IST, Updated : Nov 03, 2024 20:09 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : PTI न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने बनाए 13 शर्मनाक रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुई जिसमें उन्हें तीनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब घर पर तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज के सभी मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से लेकर तीनों मैचों तक भारतीय टीम ने 13 ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड बनाए जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। ये लगभग ऐसी पहली टेस्ट सीरीज बन गई है जिसमें टीम इंडिया ने इतने शर्मनाक रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। ऐसे में हम आपको उन भी रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहें जो इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने बनाए।

घर पर किया पहली बार तीन या उससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना

भारतीय टीम ने अब तक घर पर सिर्फ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना किया था, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम ने तीन या उससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में घर पर क्लीन स्वीप का सामना किया है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी पहली बार भारत को उसके ही घर पर टेस्ट सीरीज में मात देने में कामयाब हो सकी है, इससे पहले वह कभी भी ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाई थी। टीम इंडिया साल 2012 के बाद पहली बार घर पर टेस्ट सीरीज हारी है, जिसमें उसे पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से घर पर हार का सामना करना पड़ा था।

टीम इंडिया ने बनाए इस सीरीज में ये शर्मनाक रिकॉर्ड

55 सालों के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब घर पर टीम इंडिया ने 4 या उससे अधिक टेस्ट मैचों में हार का सामना किया है। वहीं बेंगलुरु में खेले गए इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 46 के स्कोर पर सिमट गई थी, जो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए टीम इंडिया का अब तक के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे कम स्कोर है। वहीं 136 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब किसी टीम को शुरुआती 8 बल्लेबाजों में से 5 अपना खाता भी नहीं खोल सके। इस टेस्ट सीरीज में स्पिन गेंदबाजों का काफी बोलबाला देखने को मिला जिसमें भारतीय टीम ने कुल 37 विकेट स्पिनर्स के खिलाफ गंवाए जो घर पर टीम इंडिया के लिए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा है।

बेंगलुरु टेस्ट मैच में 46 रनों के स्कोर पर आउट होने के साथ भारतीय टीम ने जहां घर पर सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया तो वहीं एशिया में भी ये किसी भी टीम का अब तक का टेस्ट सबसे कम स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड है। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के 14 खिलाड़ी डक पर आउट हुए जो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज घर पर या बाहर अब तक सबसे अधिक है। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा संस्करण में भारत पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना किया है। इस टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की तरफ से पांच बार गेंदबाजों ने पारी में 5 विकेट हॉल लिया जो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ अब तक सबसे अधिक है घर पर या बाहर। वहीं भारत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने न्यूजीलैंड के एक टेस्ट सीरीज में लगातार तीनों मुकाबलों में हार का सामना किया है।

ये भी पढ़ें

अब भी भारतीय टीम पहुंच सकती है WTC के फाइनल में, जानें क्या बन रहे हैं समीकरण

एजाज पटेल ने रचा इतिहास, भारत में ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement