Sunday, May 19, 2024
Advertisement

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले DC के सहायक कोच आमरे की बड़ी भविष्यवाणी

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है जिसमें 590 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: February 10, 2022 14:41 IST
प्रवीण आमरे (फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : (PHOTO/DELHI CAPITALS) प्रवीण आमरे (फाइल फोटो)

बेंगलुरु| इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है जिसमें 590 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रवीण आमरे का कहना है कि इस बार IPL मेगा ऑक्शन अत्यधिक प्रतिस्पर्धी होने वाली है और फ्रेंचाइजी को इसके लिए अच्छी तरह से तैयार रहना होगा, जैसे वे हाई प्रेशर मैचों के लिए रहते हैं। 

आईपीएल 2022 की नीलामी नजदीक आने के साथ ही, दिल्ली कैपिटल्स इस मेगा इवेंट की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। दो नई टीमों के जुड़ने से, नीलामी में प्रतिस्पर्धा कठिन होगी और टीमों के पास न केवल प्लान बी होगा, बल्कि प्लान सी और डी के साथ ही तैयार होंगे।

आमरे ने कहा, "दो नई टीमें शामिल होने से यह मेगा नीलामी हमेशा की तरह और बड़ी चुनौती हो गई है। हम जानते हैं कि कुछ फ्रेंचाइजी के पास अधिक पैसा होगा और वह तब होगा जब सभी विशेषज्ञता और सभी नीलामी अनुभव की गिनती होगी।"

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, "बहुत सारे अध्ययन किए जाने हैं। यह इतना आसान नहीं होने वाला है और मुझे लगता है कि यह सब तैयारी के बारे में है। आने वाली सभी चुनौतियों के लिए तैयार रहना वास्तव में महत्वपूर्ण है।"

जैसा कि डीसी थिंक-टैंक अपनी तैयारी कर रहा है, आमरे ने मेगा नीलामी के अनुभव और महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "यह अन्य मालिकों को समझने के लिए किया जाता है कि वे क्या करेंगे। वहीं, हम क्या चाहते हैं और हम इसे कैसे प्राप्त करने जा रहे हैं। यहीं नीलामी करने का पूरा उद्देश्य होता है।"

विज्ञप्ति के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स अपने चार रिटेन किए गए खिलाड़ियों ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्टजे के आसपास एक मजबूत टीम का पुनर्निर्माण करना चाहेगी।

(Reported by IANS)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement