Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए बुरी खबर, टीम का ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए बुरी खबर, टीम का ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

CSK vs KKR: आईपीएल 2024 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स की टेंशन बढ़ गई है। टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है। ये खिलाड़ी टीम का एक अहम हिस्सा है।

Written By: Mohid Khan
Published : Apr 09, 2024 8:46 IST, Updated : Apr 09, 2024 9:16 IST
Ajinkya Rahane- India TV Hindi
Image Source : IPL CSK का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

IPL 2024 CSK vs KKR: रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 5 मैच खेले हैं। इस दौरान सीएसके को 3 मैचों में जीत मिली है और 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके ने इस सीजन का अपना पांचवां मैच कोलकाता की टीम के खिलाफ खेला, जिसमें उन्हें जीत मिली। लेकिन इस मैच के दौरान सीएसके का एक खिलाड़ी चोटिल भी हो गया। 

CSK का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

आईपीएल 2024 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स की टेंशन बढ़ गई है। सीएसके के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे चोटिल हो गए हैं। अजिंक्य रहाणे केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में पिंडली में खिंचाव की समस्या से जूझते हुए नजर आए। इस चोट के चलते रहाणे ज्यादा देर मैदान पर भी दिखाई नहीं दिए। वह मैच में ज्यादातर समय मैदान से बाहर रहे, जिसके चलते बल्लेबाजी करने भी नहीं उतर सके। रहाणे टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं, ऐसे में उनका चोटिल होना टीम के लिए एक बुरी खबर है। 

आईपीएल 2024 में रहाणे का प्रदर्शन 

अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन में अभी तक 5 मैच खेले हैं। इस दौरान रहाणे ने 29.75 की औसत और 130.77 की स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाए हैं। वहीं, आईपीएल में वह अभी तक कुल 177 मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में अजिंक्य रहाणे ने 30.95 की औसत से 4519 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक  और 30 अर्धशतक शामिल हैं। 

सीएसके ने केकेआर को 7 विकेट से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर के खिलाफ खेले गए इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। इस मैच में केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। लेकिन वह 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस टारगेट को 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। सीएसके के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों पर नाबाद 67 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें

IPL 2024: Purple Cap की रेस में सबसे आगे निकला CSK का ये गेंदबाज, युजवेंद्र चहल को पछाड़ा

IPL 2024: CSK से मिली हार के बाद भी KKR को Points Table में नहीं हुआ नुकसान, टॉप पर बरकरार RR

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement