
IPL 2025 का 61वां मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले SRH के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड को कोरोना हो गया है, जिस वजह से उनका इस मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है। इस बात खुलासा सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने किया।
कोरोना की वजह से इंडिया वापस नहीं आ पाए हेड
LSG के खिलाफ मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में हैदराबाद के हेड कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि ट्रैविस हेड 19 मई की सुबह भारत पहुंचेंगे। इसके बाद टीम के मेडिकल स्टाफ द्वारा उनके हेल्थ का चेकअप किया जाएगा। विटोरी ने बताया कि ट्रेविस कल सुबह आ रहे हैं। उन्हें आने में देरी हो गई। दरअसल उन्हें कोरोना हो गया था। इसलिए वह इंडिया ट्रैवल नहीं कर सके। इसलिए वे कल सुबह आएंगे और उसके बाद हम आकलन करेंगे कि उनकी स्थिति कैसी है और वह इस मैच में खेलने के लिए फिट हैं या नहीं।
इस वजह से वापस ऑस्ट्रेलिया चले गए थे ट्रैविस हेड
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के कारण आईपीएल को 10 दिन के रोक दिया गया था। इस वजह से कई विदेशी खिलाड़ी वापस अपने देश लौट गए थे, जिसमें से एक ट्रैविस हेड भी थे। बाद में जब आईपीएल के दोबारा शुरू होने की तारीख सामने आई उसके बाद कुछ-कुछ विदेशी खिलाड़ी वापस भारत लौटने लगे। लेकिन कोरोना की वजह से हेड वापस नहीं लौट पाए। अब देखना ये होगा कि वो मैच खेलने के लिए कब तक पूरी तरह से फिट हो पाते हैं।
प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है SRH
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। इस सीजन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 3 मैच में जीत मिली है और 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पिछले सीजन में SRH की टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी, लेकिन इस बार वो उस प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे।
यह भी पढ़ें
सूर्या, संजू और गिल एक साथ हुए पीछे, केएल राहुल ने शतक जड़कर किया ऐतिहासिक कारनामा
केएल राहुल ने रच दिया नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने सबसे तेज भारतीय, विराट को छोड़ा पीछे