IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग से पहले ऑक्शन का मंच एक बार फिर से सजने के लिए तैयार है। 16 दिसंबर को आबुधाबी में शाम को दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई ने लिस्ट जारी कर दी है। कुल मिलाकर एक हजार से भी अधिक प्लेयर्स ने इसके लिए अपना नाम दिया था, लेकिन केवल 350 खिलाड़ी ही शार्टलिस्ट हुए हैं।
दो करोड़ बेस प्राइज वाले कुछ ही खिलाड़ी
जो 350 खिलाड़ी बीसीसीआई ने शार्टलिस्ट किए हैं, उसमें से कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये है। बेस प्राइज का मतलब ये हुआ कि उसी कीमत से खिलाड़ी की बोली शुरू होगी। इसके बाद अगर टीमें दिलचस्पी दिखाती जाएंगी तो उनकी कीमत बढ़ती चली जाएगी। आईपीएल में दो करोड़ का बेस प्राइज सबसे ज्यादा है। वैसे तो काफी खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखा है, लेकिन इसमें भारत के केवल दो ही खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। वैसे तो भारतीय प्लेयर्स की संख्या काफी ज्यादा है, लेकिन दो करोड़ से बोली शुरू कराने वाले दो ही हैं।
वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई का नाम भी शामिल
ऐसा नहीं है कि बोली अगर ज्यादा रकम से होगी तो खिलाड़ी मोटी कीमत पर बिकेगा। कई बार दो करोड़ से शुरू हुई बोली तीन से चार करोड़ पर जाकर खत्म हो जाती है, लेकिन 50 लाख और एक करोड़ से शुरू हुई बोली आठ से दस करोड़ तक चली जाती है। हां, इतना जरूर है कि अगर खिलाड़ी काम का नहीं है तो टीमें ज्यादा बेस प्राइज वाले खिलाड़ी पर टीमें दाव नहीं लगाती हैं। भारत के जिन दो प्लेयर्स ने अपना बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखा है, उसमें वेंकटेश अय्यर के अलावा रवि बिश्नोई का भी नाम शामिल है। देखना होगा कि इन्हें कितनी कीमत पर और कौन सी टीम खरीद लेती है।
IPL 2026 ऑक्शन में 2 करोड़ बेस प्राइज वाले खिलाड़ी
भारत
रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर
अफगानिस्तान
मुजीब उर रहमान और नवीन-उल-हक
ऑस्ट्रेलिया
सीन एबॉट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ
बांग्लादेश
मुस्तफिजुर रहमान
इंग्लैंड
गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, डेनियल लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ
न्यूजीलैंड
फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विलियम ओ'रूर्के, रचिन रवींद्र
साउथ अफ्रीका
गेराल्ड कोएत्जी, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, तबरेज शम्सी,
श्रीलंका
वानिंदु हसरंगा, मथीशा पथिराना, महेश थीकशाना,
वेस्ट इंडीज
जेसन होल्डर, शे होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ
यह भी पढ़ें
IPL 2026 Auction: इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बरसात, इन दो टीमों की बीच लग सकती है खरीदने की होड़