भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला एशिया कप 2025 का फाइनल मैच जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ सकते हैं। चहल टी-20 इंटरनेशनल में अपने करियर में 96 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह अब तक T20I में 94 विकेट ले चुके हैं।
चहल को पीछे छोड़ सकते हैं बुमराह
दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में मुकाबले में जसप्रीत बुमराह अगर पाकिस्तान के 3 विकेट चटकाते हैं, तो वो टी-20 इंटरनेशनल में अपने 97 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ वो युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। भारत के लिए टी20I में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड 26 वर्षीय अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज है जिन्होंने सिर्फ 65 मैचों में 101 विकेट चटकाए हैं। वह भारत के लिए T20I में एकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- अर्शदीप सिंह - 65 मैच:101 विकेट
- हार्दिक पांड्या - 120 मैच: 98 विकेट
- युजवेंद्र चहल - 80 मैच: 96 विकेट
- जसप्रीत बुमराह - 74 मैच: 94 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार - 87 मैच: 90 विकेट
एशिया कप 2025 में बुमराह का प्रदर्शन
बात करें टी-20 एशिया कप 2025 में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की तो वह टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास रंग में नजर नहीं आए हैं। एशिया कप 2025 में उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 5 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो युजवेंद्र चहल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं। वह पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने के लिए उत्सुक होंगे। एशिया कप का फाइनल भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
IND vs PAK: फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
पाकिस्तान टीम- सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा।
यह भी पढ़ें
BCCI के सेलेक्शन कमिटी में इन दो दिग्गजों को मिली जगह, एक जीत चुका है वर्ल्ड कप