
लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले का दूसरा दिन भी गेंदबाजों के नाम रहा जिसमें कुल 14 विकेट पूरे दिन के खेल में गिरे। साउथ अफ्रीका की टीम पहले जहां अपनी पहली पारी में 138 के स्कोर पर सिमटी तो वहीं दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 144 के स्कोर तक 8 विकेट गंवा दिए थे। वहीं दूसरे दिन के खेल में अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा एक बड़ा कारनामा अपने इंटरनेशनल करियर में करने में कामयाब रहे।
रबाडा ने जैक कैलिस को पीछे छोड़ हासिल किया 5वां स्थान
कगिसो रबाडा का अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने पहली पारी में जहां कुल 5 विकेट हासिल किए थे तो वहीं दूसरी पारी में वह तीन विकेट अब तक अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं, जिसमें अभी इजाफा तीसरे दिन के खेल में हो सकता है। वहीं कगिसो रबाडा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 572 विकेट हासिल किए थे। वहीं रबाडा अब 574 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर शॉन पोलाक 823 विकेट के साथ काबिज हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज
- शॉन पोलाक - 823 विकेट
- डेल स्टेन - 697 विकेट
- मखाया एंटीनी - 661 विकेट
- एलन डोनाल्ड - 602 विकेट
- कगिसो रबाडा - 574 विकेट
रबाडा ने तोड़ा जेमिसन का रिकॉर्ड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास के फाइनल मैच में अब रबाडा बेस्ट फिगर के साथ काइल जेमिसन के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हो गए हैं। जेमिसन ने साल 2021 में भारत के खिलाफ खेले गए पहले WTC फाइनल मैच में कुल 7 विकेट 61 रन देकर हासिल किए थे। वहीं रबाडा अब तक इस WTC के फाइनल मुकाबले में 95 रन देकर 8 विकेट हासिल कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
पैट कमिंस ने रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले कप्तान, रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी
पाकिस्तान क्रिकेट से आई बड़ी खबर! T20I टीम से बाबर, रिजवान और शाहीन की होगी छुट्टी?