Saturday, July 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कगिसो रबाडा ने छोड़ दिया जैक कैलिस को पीछे, पहुंचे इस लिस्ट में 5वें नंबर पर

कगिसो रबाडा ने छोड़ दिया जैक कैलिस को पीछे, पहुंचे इस लिस्ट में 5वें नंबर पर

SA vs AUS: साउथ अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घातक बॉलिंग देखने को मिली है, जिसमें उन्होंने अब तक कुल 8 विकेट हासिल किए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jun 12, 2025 23:12 IST, Updated : Jun 12, 2025 23:12 IST
Kagiso Rabada
Image Source : GETTY कगिसो रबाडा

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले का दूसरा दिन भी गेंदबाजों के नाम रहा जिसमें कुल 14 विकेट पूरे दिन के खेल में गिरे। साउथ अफ्रीका की टीम पहले जहां अपनी पहली पारी में 138 के स्कोर पर सिमटी तो वहीं दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 144 के स्कोर तक 8 विकेट गंवा दिए थे। वहीं दूसरे दिन के खेल में अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा एक बड़ा कारनामा अपने इंटरनेशनल करियर में करने में कामयाब रहे।

रबाडा ने जैक कैलिस को पीछे छोड़ हासिल किया 5वां स्थान

कगिसो रबाडा का अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने पहली पारी में जहां कुल 5 विकेट हासिल किए थे तो वहीं दूसरी पारी में वह तीन विकेट अब तक अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं, जिसमें अभी इजाफा तीसरे दिन के खेल में हो सकता है। वहीं कगिसो रबाडा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 572 विकेट हासिल किए थे। वहीं रबाडा अब 574 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर शॉन पोलाक 823 विकेट के साथ काबिज हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज

  • शॉन पोलाक - 823 विकेट
  • डेल स्टेन - 697 विकेट
  • मखाया एंटीनी - 661 विकेट
  • एलन डोनाल्ड - 602 विकेट
  • कगिसो रबाडा - 574 विकेट

रबाडा ने तोड़ा जेमिसन का रिकॉर्ड

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास के फाइनल मैच में अब रबाडा बेस्ट फिगर के साथ काइल जेमिसन के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हो गए हैं। जेमिसन ने साल 2021 में भारत के खिलाफ खेले गए पहले WTC फाइनल मैच में कुल 7 विकेट 61 रन देकर हासिल किए थे। वहीं रबाडा अब तक इस WTC के फाइनल मुकाबले में 95 रन देकर 8 विकेट हासिल कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें

पैट कमिंस ने रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले कप्तान, रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी

पाकिस्तान क्रिकेट से आई बड़ी खबर! T20I टीम से बाबर, रिजवान और शाहीन की होगी छुट्टी?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement