
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलने का मुद्दा लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हाल में पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कर दिया है। इसका आधिकारिक ऐलान पहले टेस्ट के आगाज से एक दिन पहले किया जाएगा। हालांकि, पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलने का फैसला कई दिग्गज क्रिकेटरों को पसंद नहीं आया है। सुनील गावस्कर ने पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलने की आलोचना की थी। अब भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी करने पर हैरानी जताई है और उन्होंने इस फैसले को अजीब बताया है।
कपिल देव ट्रॉफी का नाम बदलने से हैरान
कपिल ने 1983 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ टुनब्रिज वेल्स में हुए मैच में अपनी नाबाद 175 रन की यादगार पारी के उपलक्ष्य में ‘थ्री सिक्सटी’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के इतर यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह थोड़ा अजीब लगता है। क्या ऐसा भी होता है? लेकिन यह ठीक है, क्रिकेट में सब कुछ चलता है।
विजेता कप्तान को मिलेगा पटौदी मेडल
उन्होंने कहा कि आखिरकार कोई अंतर नहीं है। क्रिकेट तो क्रिकेट है। मैदान पर क्रिकेट एक जैसा होना चाहिए। ट्रॉफी का नाम पहले भारत के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के सम्मान में रखा गया था लेकिन इसका नाम बदलने को लेकर सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे दिग्गजों ने आलोचना की है। इस ट्रॉफी विवाद के बीच अच्छी खबर ये आई है कि ECB द्वारा सीरीज के विजेता कप्तान को पटौदी मेडल प्रदान किया जाएगा। इस फैसले से भारत-इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में शाही पटौदी परिवार का नाम सम्मान के साथ हमेशा जुड़ा रहेगा।
इंग्लैंड ने किया Playing 11 का ऐलान
भारत और इंग्लैंड 20 जून को हेडिंग्ले में जब आमने-सामने होंगे, तो शुभमन गिल पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। गिल पहली बार टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे। पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। हालांकि, भारत ने अब तक अपने 11 खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की है।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
(PTI Inputs)