Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त उलटफेर, हनुमान जी का भक्त बन गया नंबर वन

आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त उलटफेर, हनुमान जी का भक्त बन गया नंबर वन

ICC Rankings: आईसीसी की नई वनडे रैंकिंग जारी हो गई है। इसमें अब केशव महाराज नंबर एक गेंदबाज गए हैं। उन्हें एक साथ दो स्थानों का उछाल मिला है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Aug 20, 2025 01:57 pm IST, Updated : Aug 20, 2025 01:57 pm IST
keshav maharaj - India TV Hindi
Image Source : GETTY केशव महाराज

ICC ODI Rankings: आईसीसी ने एक बार​ फिर से रैंकिंग जारी की है। पिछले सप्ताह कोई टेस्ट नहीं हुआ, इसलिए उसकी रैंकिंग में तो बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन बाकी में कुछ न कुछ परिवर्तन नजर आ रहा है। खास बात ये है कि वनडे में हमें अब नया नंबर एक गेंदबाज मिल गया है। वो कोई और नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका के केशव महाराज हैं। जिन्होंने इस बार लंबी छलांग मारी है। 

केशव महाराज बने वनडे के नंबर एक गेंदबाज

इस बार आईसीसी ने वनडे की जो रैंकिंग जारी की है, उसमें केशव महाराज नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दो स्थानों की छलांग मारी है। दरअसल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में केशव महाराज ने पांच विकेट लिए थे। उन्होंने इस मैच में दस ओवर में केवल 33 रन दिए और पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इससे उन्हें जबरदस्त फायदा मिला है। उनकी रेटिंग अब बढ़कर 687 की हो गई है। 

केशव हनुमान जी के हैं भक्त

केशव महाराज की पहचान भारत में एक हनुमान भक्त के तौर पर है। जब वे भारत आए तो अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए गए थे, तभी उन्होंने बताया था कि वे हनुमान जी के भक्त है। इतना ही नहीं, जब विकेट लेकर केशव जश्न मनाते हैं तो उस दौरान भी बजरंगबली को ही याद करते हैं।

कुलदीप यादव को हो गया नुकसान

केशव महाराज के नंबर वन बनने से दो गेंदबाजों को खास नुकसान हुआ है। इसमें पहला नाम महीशा तीक्ष्णा का आता है और दूसरे हैं भारत के कुलदीप यादव। महीशा तो इससे पहले नंबर एक गेंदबाज थे, लेकिन अब वे दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग 671 की है। बात अगर कुलदीप की करें तो उन्हें भी एक स्थान का नुकसान हुआ है, वे अब दूसरे से तीसरे स्थान पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 650 की चल रही है। इसके अलावा बाकी टॉप 10 में कोई भी बदलाव नजर नहीं आ रहा है। वेस्टइंडीज के गुणकेश मोती ने जरूर अब 12 से 11 नंबर पर पहुंच गए हैं, लेकिन अभी टॉप 10 से दूर हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को एक स्थान का नुकसान हुआ है, वे 11 से 12वें स्थान पर चले गए हैं। 

बुमराह, शमी और सिराज को भी हल्का सा फायदा

इस बीच मजे की बात ये है कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने पिछले काफी वक्त से कोई भी वनडे नहीं खेला है, लेकिन इसके बाद भी दोनों एक एक स्थान आगे चले गए हैं। जहां एक ओर शमी 13वें स्थान पर आ गए हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह 14वें स्थान पर हैं। मोहम्मद सिराज भी एक पायदान आगे नंबर 15 पर पहुंच गए हैं। दरअसल पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी अपने खराब खेल के कारण दो स्थान नीचे चले गए हैं, इसका फायदा भारत के इन तीन गेंदबाजों को मिला है। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement