Monday, April 29, 2024
Advertisement

जस्टिन लैंगर के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के व्यवहार पर भड़के मैथ्यू हेडन और मिचेल जॉनसन

लैंगर के मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज 4-0 से जीती है। उन्होंने पिछले कुछ महीनों से अपनी कोचिंग शैली को लेकर खिलाड़ियों की शिकायतों का सामना करने के बाद शनिवार को पद छोड़ दिया। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 05, 2022 15:14 IST
Matthew Hayden, Justin Langer, Langer resigns as head coach, Hayden slams Cricket Australia, sports,- India TV Hindi
Image Source : GETTY Justin Langer

मैथ्यू हेडन ने ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद जस्टिन लैंगर का सार्वजनिक रूप से समर्थन नहीं करने के लिए राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की आलोचना की है।  लैंगर के मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज 4-0 से जीती है। उन्होंने पिछले कुछ महीनों से अपनी कोचिंग शैली को लेकर खिलाड़ियों की शिकायतों का सामना करने के बाद शनिवार को पद छोड़ दिया। 

हेडन ने ‘एबीसी स्पोर्ट्स’ से कहा,‘‘ अगर वह (लैंगर) वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से यह उम्मीद कर रहे थे कि वे उनका साथ देंगे तो मैं यह कहने की हिम्मत करता हूं कि ये खिलाड़ी ऐसे नहीं है। इस मामले में सबसे बड़ी दुख की बात यही है। ’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs WI, 1st ODI Match Preview: रोहित-द्रविड़ के साथ ‘नयी शुरूआत’ पर होगी वनडे में भारत की निगाहें

टिम पेन के हटने के बाद पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया लेकिन उन्होंने लैंगर का समर्थन करने के बजाय उनकी स्थिति का आकलन करने की मांग की। हेडन ने कमिंस की आलोचना की, जो उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने पिछले साल लैंगर की कोचिंग शैली के बारे में चिंता जताई थी। 

अपने खेल के दिनों में टेस्ट टीम में लैंगर के जोड़ीदार रहे इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ यह प्रक्रिया सही नहीं है। यह वही इंसान है जिसने एशेज जीतने में टीम की मदद की। अगर मैं ऐसी क्षमता में होता तो लैंगर अपने करार को बचाये रखने में सफल रहते। मैं किसी भी तरह से उसे रोके रखता।’’ 

यह भी पढ़ें- ICC U 19 WC, IND vs ENG Match Preview: पांचवीं बार खिताब जीतने पर है भारत की नजर, 24 साल बाद फाइनल में पहुंचा है इंग्लैंड

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लैंगर को संक्षिप्त समय के करार की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। हेडन ने इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की भी आलोचना की जिसके जरिये कोच को लेकर खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया सार्वजनिक हो गयी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन भी लैंगर के इस्तीफे को लेकर नाराजगी जताई है। 

उन्होंने कहा, ‘‘आपको कुछ तथ्यों पर गौर करना होगा और तथ्य यह है कि लैंगर ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने टीम को एक बहुत ही अंधेरी (गेंद छेड़छाड़ विवाद) जगह से बाहर निकाला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि उसे इसके लिए मजबूर किया गया है। मैं उसे दोष नहीं  दूंगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement