Monday, April 29, 2024
Advertisement

World Cup में श्रेयस अय्यर ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया पीछे

Indian Cricket Team: नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 128 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान अय्यर ने 10 चौके और 5 छक्के भी लगाए।

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey
Published on: November 13, 2023 8:21 IST
Shreyas Iyer- India TV Hindi
Image Source : AP श्रेयस अय्यर

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए आखिरी लीग मैच में श्रेयस अय्यर के बल्ले का कमाल देखने को मिला। नीदरलैंड्स के खिलाफ इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने इंडिया ने जहां 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए, वहीं अय्यर ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 128 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान अय्यर ने कई खूबसूरत शॉट भी लगाए साथ ही वह छोटी गेंदों के खिलाफ भी काफी बेहतरीन तरीके से खेलते हुए नजर आए। श्रेयस की यह इस वर्ल्ड कप में चौथी ऐसी पारी है, जिसमें वह 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब हुए हैं।

सचिन तेंदुलकर को इस मामले में श्रेयस ने छोड़ा पीछे

भारत के लिए एक वर्ल्ड कप संस्करण में बतौर मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी सबसे ज्यादा 50 से अधिक रनों की पारियां खेलने के मामले में श्रेयस अय्यर ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। साल 1992 के वर्ल्ड कप में सचिन ने मध्यक्रम में खेलते हुए तीन बार 50 से उससे अधिक रनों की पारी खेली थी, इसके अलावा सुरेश रैना ने भी साल 2015 के वर्ल्ड कप में मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए इतनी ही 50 प्लस पारियां खेली थी। अय्यर अब इस लिस्ट में सिर्फ युवराज सिंह से पीछे हैं, जिन्होंने साल 2011 के वर्ल्ड कप में पांच बार 50 या उससे अधिक रनों की पारियां खेली थी। इसके अलावा श्रेयस अय्यर साल 2011 के वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस मेगा इवेंट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली है। इससे पहले युवराज सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 के वर्ल्ड कप में नंबर-4 पर खेलते हुए शतक लगाया था।

अय्यर ने राहुल के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी

श्रेयस अय्यर को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपनी शतकीय पारी के दौरान केएल राहुल का बखूबी साथ मिला, दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए इस मैच में 208 रनों की साझेदारी की। यह वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक इस विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। इससे पहले साल 2007 के वर्ल्ड कप में माइकल क्लार्क और ब्रैड हॉज के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी हुई थी और यह भी नीदरलैंड्स के खिलाफ ही मैच में आई थी।

ये भी पढ़ें

IND vs NED: अलग-अलग जगह खेलना एक चुनौती थी, जानें क्यों कप्तान रोहित शर्मा ने कही ये बात

IND vs NED: टीम इंडिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने रोहित

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement