Sunday, April 28, 2024
Advertisement

वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, इस दिग्गज ने अचानक छोड़ा पद

Pakistan Cricket : पाकिस्तान क्रिकेट टीम जिस तरह का प्रदर्शन इस साल के वनडे विश्व कप में कर रही है, उसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं ​की थी। लेकिन एक तरह वर्ल्ड कप चल रहा है तो दूसरी ओर पाकिस्तान में कुछ और ही खेल जारी है।

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: October 30, 2023 18:54 IST
Inzamam ul Haq- India TV Hindi
Image Source : GETTY Inzamam ul Haq

Pakistan Cricket : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 करीब करीब आधा हो चुका है। इसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बहुत ही घटिया प्रदर्शन देखने के लिए मिला है। इस बीच खिलाड़ियों के बीच के बीच आपसी झगड़े और दो खेमों में बंटे होने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन आनन फानन में पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सामने आकर इस तरह की खबरों को खारिज किया और इसे अटकलबाजी करार दिया। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट ही पूर्व दिग्गज और पूर्व कप्तान भी इस वक्त के कप्तान बाबर आजम पर सवाल उठा रहे थे। कहा तो ये भी जा रहा है कि विश्व कप के बाद बाबर आजम से कप्तानी ली जा सकती है। अभी ये सब चल ही रहा था कि इस बीच अचानक से खबर आई कि पाकिस्तानी टीम के चीफ सेलेक्टर और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि पीसीबी की ओर से अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है। 

इंजमाम उल हक ने चीफ सेलेक्टर के पद से दिया इस्तीफा  

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने सोमवार को विश्व कप 2023 के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पाकिस्तान के जियो न्यूज की खबर के अनुसार उनके खिलाफ हितों के टकराव के आरोप लगाए गए थे। जियो न्यूज के मुताबिक इंजमाम ने एक बयान में कहा है कि लोग बिना रिसर्च के बोलते हैं। मुझ पर सवाल उठाए गए इसलिए मैंने फैसला किया कि बेहतर होगा कि मैं इस्तीफा दे दूं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मैनेजमेंट कंपनी को पीसीबी के साथ रजिस्टर किया गया है, जिसमें इंजमाम उल हक भी कथित तौर पर भागीदार हैं। इस कंपनी के साथ कई बड़े खिलाड़ी जुड़े हुए हैं, जैसे मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम का नाम शामिल बताया जा रहा है। यही वजह है कि सवाल उठाए गए कि मुख्य चयनकर्ता एक ऐसी कंपनी का भागीदार है जो खिलाड़ियों को अनुबंध दिलाने में शामिल है। 

बुरी तरह घिरा हुआ है पूरा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त बुरी तरह से घिरी हुई है। पहले तो टीम का प्रदर्शन बहुत खरा​ब है, इसी बीच पीसीबी चीफ जका अशरफ की ओर से कप्तान बाबर आजम की एक टॉप बोर्ड अधिकारी के साथ निजी बातचीत को लीक करने के बाद बोर्ड भी विवाद में है इंजमाम उल हक को अगस्त में इस पद पर नियुक्त किया गया था। पीसीबी की ओर से सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम चयन प्रक्रिया से संबंधित मीडिया में सामने आए हितों के टकराव के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति अपनी रिपोर्ट और कोई भी सिफारिश शीघ्रता से पीसीबी प्रबंधन को सौंपेगी। इसके बाद इंजमाम उल हक की ओर से कहा गया है कि वे जांच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनका कहना है कि लोग बिना जाने बयान दे रहे हैं। मैंने पीसीबी से कहा है कि वह जांच करें। मेरा प्लेयर-एजेंट कंपनी से कोई संबंध नहीं है। इंजमाम ने कहा कि वह इस तरह के आरोपों से दुखी हैं।

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

वनडे विश्व कप 2011 के बाद फिर से वानखेड़े में होगा बड़ा मुकाबला, भारत बनाम श्रीलंका में कौन है भारी

हार्दिक पांड्या की वापसी से किस पर गिरेगी गाज,सूर्यकुमार यादव से संकट टला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement