Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले घेरे में आया पाकिस्तान, प्लेयर्स की सेफ्टी पर उठे बड़े सवाल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले घेरे में आया पाकिस्तान, प्लेयर्स की सेफ्टी पर उठे बड़े सवाल

न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में कैच लेते समय चोटिल हो गए। इसके बाद पाकिस्तान पर प्लेयर्स की सेफ्टी को लेकर बड़े सवाल उठाए जा रहे हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 09, 2025 19:04 IST, Updated : Feb 09, 2025 23:44 IST
रचिन रवींद्र
Image Source : AP रचिन रवींद्र

न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तानी टीम को ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में 78 रनों से हरा दिया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम को 331 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 252 रनों पर ही सिमट गई। इस मैच में एक ऐसी घटना घट गई। जिससे पाकिस्तान की पूरे क्रिकेट जगत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले किरकिरी हो गई। मैच में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र कैच लेते समय गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में ग्राउंड से बाहर ले जाया गया। ऐसा माना जा रहा है कि फ्लडलाइट्स ठीक ना होने की वजह से रचिन कैच नहीं ले पाए और गेंद उनके माथे पर लगी। 

कैच लेते समय हुए थे चोटिल

न्यूजीलैंड के लिए पारी का 38वां ओवर माइकल ब्रेसबेल ने फेंका। इस ओवर की तीसरी गेंद पाकिस्तान के बल्लेबाज खुशदिल शाह ने डीप की तरफ गेंद खेली। जहां ये गेंद फील्डिंग कर रहे रचिन रवींद्र के सीधे माथे पर लगी और फिर उनके माथे से तुरंत खून आने लगा। वह एकदम से ग्राउंड में बैठ गए और इसे देखकर पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। रचिन को इस हालत में देखकर टीम के फिजियो मैदान की तरफ भागे और उनका मुंह टॉवेल से भी ढक दिया। 

सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तान को लताड़ा

एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खराब फ्लड लाइट्स के कारण रचिन रवींद्र के माथे पर यह चोट लगी है। यह प्लेयर्स के जीवन के लिए बड़ा खतरा है और प्लेयर्स को यहां खेलने का बहिष्कार करना चाहिए। 

एक दूसरे फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि गद्दाफी स्टेडियम की फ्लड लाइट्स एक आपदा हैं। भगवान का शुक्र है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जा रहा है। आशा है रचिन रवींद्र जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

अंशुल नाम के यूजर ने लिखा है कि रचिन रवींद्र के लिए प्रार्थनाएं। पाकिस्तान में फ्लड लाइट्स इतनी खराब गुणवत्ता की हैं कि गेंद फील्डर्स को दिखाई नहीं देती। पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन खिलाड़ियों के लिए आत्मघाती है। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच पाकिस्तान में लाहौर, कराची और रावलपिंडी के मैदान पर होने हैं। इस अहम टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन तीनों क्रिकेट मैदानों का नवीनीकरण किया है। जहां दर्शक क्षमता को बढ़ाया गया और नई फ्लड लाइट्स लगाई गई हैं। ये काम बहुत ही जल्दी में किया ताकि ट्राई सीरीज से पहले स्टेडियम तैयार किया जा सके। यही वजह रही कि जल्दबाजी में काम होने की वजह से निर्माण कार्य में गलतियां होने की संभावना ज्यादा बढ़ गई।

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG, 2nd ODI: LIVE मैच अचानक रोका गया, कटक में ये क्या हो गया?

IND vs ENG: कटक में कुंबले का कीर्तिमान ध्वस्त, धाकड़ खिलाड़ी का मैदान पर एक और बड़ा कमाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement