Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: कटक में कुंबले का कीर्तिमान ध्वस्त, धाकड़ खिलाड़ी का मैदान पर एक और बड़ा कमाल

IND vs ENG: कटक में कुंबले का कीर्तिमान ध्वस्त, धाकड़ खिलाड़ी का मैदान पर एक और बड़ा कमाल

IND vs ENG: कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लेकर बड़ा कारनामा कर दिया। उन्होंने बेन डकेट, जो रूट और जोस बटलर का अपना शिकार बनाया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 09, 2025 06:31 pm IST, Updated : Feb 09, 2025 06:31 pm IST
Ravindra Jadeja- India TV Hindi
Image Source : GETTY रवींद्र जडेजा

IND vs ENG: कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 65 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 49.5 ओवरों में सिमट गई। फिलिप साल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड की पारी का ताबड़तोड़ आगाज किया। दोनों ने 10 ओवर में 75 रन ठोक डाले। हालांकि इसके बाद फिलिप साल्ट पवेलियन लौट गए। इसके बाद बेन डकेट अर्धशतक बनाकर आउट हो गए। बीच के ओवर में जो रूट और कप्तान जोस बटलर ने कमाल की बल्लेबाजी की। इस दौरान जो रूट अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे लेकिन बटलर सिर्फ 34 रन ही बना सके। आखिरी के ओवरों में धाकड़ ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली।

जडेजा ने कुंबले को छोड़ा पीछे 

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी की और अपने 10 ओवर के कोटे में 35 रन देकर 3 बल्लेबाजों का शिकार किया। इस तरह जडेजा ने वनडे में बड़ा कारनामा कर दिया। रवींद्र जडेजा ने बेन डकेट, जो रूट और जेमी ओवरटन को आउट किया। इसके साथ ही जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। जडेजा अब इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन इस मामलें में पहले पायदान पर हैं। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में 150 विकेट झटके हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर पहुंचे जडेजा के खाते में 119 विकेट हो गए हैं। अनिल कुंबले ने 117 विकेट इंग्लैंड के खिलाफ झटके थे। 

बता दें, रवींद्र जडेजा ने नागपुर में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में भी 3 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट पूरे करने का कमाल किया था। अब लगातार दूसरे वनडे मैच में उन्होंने एक और बड़ा कारनामा कर दिया।  

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज 

  • 150 - रविचंद्रन अश्विन
  • 119 - रवींद्र जडेजा*
  • 117 - अनिल कुंबले
  • 113 - कपिल देव

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: अंग्रेज बल्लेबाज ने किया सबसे बड़ा करिश्मा, ODI में सबको छोड़ दिया पीछे

रोहित शर्मा ने दूसरे ODI में उतरते ही रचा इतिहास, कप्तान के रुप में किया यह बड़ा कारनामा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement