Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PBKS vs RCB: क्वालीफायर -1 के दौरान कैसा रहेगा मुल्लांपुर की पिच का मिजाज, पढ़ें पूरी Pitch Report

PBKS vs RCB: क्वालीफायर -1 के दौरान कैसा रहेगा मुल्लांपुर की पिच का मिजाज, पढ़ें पूरी Pitch Report

आईपीएल 2025 पहला क्वालीफायर-1 मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन लीग स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में रही।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 29, 2025 06:33 am IST, Updated : May 29, 2025 06:33 am IST
Mullanpur Stadium- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मुल्लांपुर स्टेडियम

आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की नजरें इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगी। इस बीच आइए हम आपको बताते हैं कि इस क्वालीफायर मैच के दौरान मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।

बल्लेबाजी के मुफीद है मुल्लांपुर की पिच

मुल्लांपुर की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहती है। इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना आसान होता है। यहां पर गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। इस ग्राउंड पर स्कोर 200 से अधिक का होने की पूरी उम्मीद है। यहां पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में गेंदबाजों को अधिक मदद मिलने की उम्मीद है। इस मैदान पर स्पिनर्स की तुलना में तेज गेंदबाज अधिक प्रभावी साबित होते हुए दिखे हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन के 37वें मुकाबले में जब इस ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 157 रन पर रोक दिया था और 7 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत हासिल की थी। यहां पर अब तक कुल 9 मैच खेले गए है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 5 मैच जीते, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 4 मैच में जीत मिली। इस मैदान में पहली पारी का औसत 165 से 170 रनों के करीब का है।

दोनों टीमों का लीग स्टेज में दिखा था शानदार प्रदर्शन

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का आईपीएल 2025 के लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। दोनों ही टीमों ने 14 मैचों में से 9 को अपने नाम किया तो वहीं 1-1 मुकाबला रद्द रहा। पंजाब किंग्स की टीम ने बेहतर नेट रनरेट के दम पर जहां पहले नंबर पर रहते हुए खत्म किया तो आरसीबी की टीम दूसरे नंबर पर रही। वहीं पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें कुल 35 मैच खेले गए हैं। इसमें पंजाब किंग्स की टीम ने जहां 18 मैच जीते हैं तो वहीं आरसीबी ने 17 मैचों को अपने नाम किया है।

ये भी पढ़ें

'आप 20 ओवर अच्छा खेलकर टी-20 मैच नहीं जीत सकते'- ऋषभ पंत ने RCB से हारने के बाद दिया ऐसा बयान

एलिमिनेटर का नाम सुनते ही डर जाती है टीमें, अब तक सिर्फ एक बार ही हो पाया है ऐसा कारनामा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement