Friday, May 10, 2024
Advertisement

रवि शास्त्री ने कोहली के कप्तानी छोड़ने पर दी प्रतिक्रिया, बताया सबसे दुखद दिन

कोहली ने 68 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और 40 बार भारत जीतने में सफल रहा है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: January 15, 2022 21:01 IST
Ravi Shastri reacted to Kohli leaving the captaincy, told the saddest day- India TV Hindi
Image Source : BCCI Ravi Shastri reacted to Kohli leaving the captaincy, told the saddest day

Highlights

  • विराट कोहली ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया
  • कोहली ने यह फैसला स.अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद लिया
  • कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 मैच जीते

विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट दिग्गज अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं। कुछ पूर्व खिलाड़ी और कोच विराट कोहली के इस फैसले से हैरान है तो कईयों ने कोहली को बतौर कप्तान सफल टेस्ट करियर की बधाई दी है। कोहली ने 68 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और 40 बार भारत जीतने में सफल रहा है।

कोहली के कप्तानी से संन्यास के बाद बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘बीसीसीआई भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को उनके शानदार नेतृत्व गुणों के लिए बधाई देता है। वह टेस्ट टीम को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले गए। उन्होंने 68 मैचों में भारत का नेतृत्व किया और 40 जीत के साथ देश के सबसे सफल कप्तान हैं।’’ 

बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘भारतीय टीम के कप्तान के रूप में शानदार कार्यकाल के लिए विराट कोहली को बधाई। विराट ने टीम को एक फिट इकाई में बदल दिया जिसने भारत और बाहर दोनों जगह सराहनीय प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट जीत रही है खास है।’’ 

टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने लिखा "विराट, आप सिर ऊंचा करके जा सकते हैं। कप्तान के रूप आपने जो हासिल किया है वह कुछ ही लोग कर पाए हैं। निश्चित रूप से भारत का सबसे आक्रामक और सफल कप्तान। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से दुखद दिन क्योंकि यह भारत का टीम ध्वज है जिसे हमने विराट कोहली के साथ मिलकर बनाया है"

लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले मोहम्मद अजहरूद्दीन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘लगातार आगे बढ़ने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व करना हमेशा सम्मान की बात होती है और इस पद को छोड़ने का निर्णय एक भावनात्मक क्षण होता है। विराट कोहली , कप्तान के तौर पर आपकी यात्रा अच्छी रही।’’ 

विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले भारतीय महिला टीम मुंबई में पृथकवास में

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार करियर के लिए विराट कोहली को बहुत-बहुत बधाई। आँकड़े झूठ नहीं बोलते और वह न केवल सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान थे बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे है। आप पर बहुत गर्व हो सकता है। कोहली अब बल्ले से आपके दबदबे को देखने के लिए उत्सुक हूं।’’ 

टीम के पूर्व साथी सुरेश रैना ने ट्वीट किया, ‘‘मैं भी कोहली के इस अचानक फैसले से स्तब्ध हूं, मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं। विश्व क्रिकेट और भारत के लिए उन्होंने जो किया है, उसके लिए मैं उनकी सराहना कर सकता हूं। वह भारत के सबसे आक्रामक और फिट खिलाड़ियों में से एक है। आशा है कि वह एक खिलाड़ी के रूप में भारत के लिए चमक बिखेरना जारी रखेंगे।"

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने लिखा, ‘‘ विराट कोहली भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं और वह अपनी उपलब्धियों पर गर्व कर सकते हैं। बतौर कप्तान शानदार पारी के लिए बधाई।’’ 

इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ जब भी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट कप्तानों की बात होगी, कोहली का नाम न केवल परिणामों के लिए होगा, बल्कि कप्तान के रूप में उनके प्रभाव के लिए याद रखा जायेगा। धन्यवाद विराट कोहली।’’ 

कोहली की इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ आप एक प्रेरक और उत्कृष्ट कप्तान रहे हैं। भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए धन्यवाद। शानदार यादों के लिए धन्यवाद। आप हमेशा हमारे ‘कप्तान कोहली’ रहेंगे।’’

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement