Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशेज सीरीज से पहले रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान, ट्रैविस हेड के लिए सुझाया नया बैटिंग पोजीशन

एशेज सीरीज से पहले रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान, ट्रैविस हेड के लिए सुझाया नया बैटिंग पोजीशन

रिकी पोंटिंग का मानना है कि एशेज सीरीज के दौरान ट्रेविस हेड को तीसरे नंबर बैटिंग के लिए भेजा जाना चाहिए। हेड का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Sep 22, 2025 09:38 pm IST, Updated : Sep 22, 2025 09:39 pm IST
Ricky Ponting- India TV Hindi
Image Source : AP रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की नजरें अब एशेज सीरीज 2025 पर है। एशेज 2025 की शुरुआत 21 नवंबर से होने वाली है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारी में जुट गई हैं। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि एशेज सीरीज के दौरान धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड को किस नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए।

ट्रैविस हेड को लेकर रिकी पोंटिंग ने क्या कहा?

ICC website के मुताबिक SEN रेडियो से बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि जिस तरह से इंग्लैंड अपना क्रिकेट खेलता है, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि आगामी एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को ट्रैविस हेड को नंबर 3 पर बैटिंग के लिए भेजना चाहिए। अगर हेड नंबर 3 पर बैटिंग करेंगे तो इससे जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड जैसे गेंदबाजों पर दबाव बनेगा। यह एक और तरीका है जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम इस एशेज में इंग्लैंड पर दबाव बना सकती है।

टेस्ट क्रिकेट में ट्रैविस हेड का प्रदर्शन रहा है शानदार

हेड पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में नंबर पांच पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 60 टेस्ट मैचों में नौ शतक की मदद से 41.71 की औसत से 3963 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 70 का रहा है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया है। एशेज 2021-22 के चार टेस्ट मैचों में हेड ने 357 रन बनाए थे। वह आगामी एशेज सीरीज में भी इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

सैम कोंस्टास और ख्वाजा को लेकर भी पोंटिंग ने दिया बयान

अपनी इस बातचीत के दौरान पोंटिंग ने उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास को लेकर भी बात की। पोंटिंग ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारा टॉप ऑर्डर काफी हद तक कोंस्टास और ख्वाजा पर निर्भर होगा। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने ग्रीन को तीसरे नंबर पर भेजा था, जिससे मुझे लगा कि वे उन्हें लंबे समय तक तीसरे नंबर पर ही रखेंगे। स्मिथ चौथे नंबर पर रहेंगे, हेड नंबर पांच पर, और मैं निश्चित रूप से ब्यू वेबस्टर को छठे नंबर पर खेलते हुए देखना चाहूंगा। मुझे समझ नहीं आ रहा कि वे ब्यू को टीम से बाहर कैसे रख सकते हैं और कुछ अन्य खिलाड़ियों को टीम में कैसे रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

IND vs WI: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सस्पेंस, इन खिलाड़ियों की जगह पक्की, किन पर है पेच

क्रिकेट के बाद अब इस मैदान पर भारत ने पाकिस्तान को पीटा, फिर भी बाज नहीं आ रहे पाक खिलाड़ी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement