Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सस्पेंस, इन खिलाड़ियों की जगह पक्की, किन पर है पेच

IND vs WI: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सस्पेंस, इन खिलाड़ियों की जगह पक्की, किन पर है पेच

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इसी सप्ताह भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Sep 22, 2025 08:44 pm IST, Updated : Sep 22, 2025 08:44 pm IST
shubman gill and yashaswi jaiswal- India TV Hindi
Image Source : GETTY शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल

India vs West Indies Test Series: बीसीसीआई अब एशिया कप के बीच ही टीम इंडिया की नई सीरीज की तैयारी में लग गया है। अगले महीने की शुरुआत में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए मैदान में उतरने जा रही है। वेस्टइंडीज की टीम दो मैचों की सीरीज के लिए भारत आने वाली है। अब इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। वैसे तो ज्यादातार खिलाड़ी करी​ब करीब तय से नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ को लेकर सस्पेंस जरूर है। चलिए जरा समझते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड कैसा हो सकता है। 

शुभमन गिल करेंगे एक बार फिर टीम इंडिया की कप्तानी

पता चला है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्टर्स कुल 15 खिलाड़ी ही चुनेंगे। सबसे पहले बात उन प्लेयर्स की करते हैं, जिनकी जगह इस स्क्वाड में पक्की सी नजर आ रही है। सीरीज के दौरान फिर से शुभमन गिल ही टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे, इसमें ज्यादा शक की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। बीसीसीआई ने पहले ही कह दिया था कि शुभमन गिल लंबे समय तक टीम की कप्तानी करेंगे। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनर के तौर पर दिखाई दे सकते हैं। इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन न कर पाने के बावजूद साई सुदर्शन भी इस सीरीज का​ हिस्सा रह सकते हैं। 

तीन से चार स्पिनर्स को दिया जा सकता है मौका

खबर है कि ऋषभ पंत अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, इसलिए उनकी जगह विकेटकीपर ​बल्लेबाज की भूमिका ध्रुव जुरेल को दी जा सकती है। सीरीज चूंकि भारत में है तो तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर तो टीम में रहेंगे ही। इसमें रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव बाजी मार सकते हैं। अक्षर पटेल चौथे स्पिनर हो सकते हैं। तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद ​सिराज संभाल सकते हैं। पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जसप्रीत बुमराह को सीरीज में आराम दिया जा सकता है। बुमराह अभी दुबई में एशिया कप खेल रहे हैं। इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया फाइनल तक गई तो फिर बुमराह इतनी ​जल्दी मैदान में नहीं उतरेंगे। लेकिन क्या वे दूसरा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे, इसको लेकर पत्ते खुलने बाकी हैं। 

करुण नायर को लेकर फंसा हुआ है पेच

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि करुण नायर क्या फिर से टीम इंडिया में जगह बना पाएंगे या फिर उनकी पारी का यहीं पर अंत हो जाएगा। इंग्लैंड सीरीज के दौरान करीब आठ साल बाद करुण नायर की भारतीय टीम में वापसी हुई थी, लेकिन वे सीरीज के दौरान कुछ खास नहीं कर पाए, इसके लिए अब उनको लेकर सवाल उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि करुण नायर का सीधा मुकाबला नितीश कुमार रेड्डी से होगा, जो अब फिट हैं और इंडिया ए से खेलते हुए नजर आएंगे। कुल मिलाकर सेलेक्टर्स के लिए इस बार भी काम आसान तो नहीं हैं। लेकिन उम्मीद है कि इसी सप्ताह टीम जारी कर दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें 

IND vs WI: टीम इंडिया को लगा बहुत बड़ा झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेल पाएगा ये धाकड़ खिलाड़ी!

टीम इंडिया ने कर ली वर्ल्ड रिकॉर्ड ​की बराबरी, पाकिस्तान के खिलाफ अब इतिहास बनेगा!

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement