Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'मैं रिकॉर्ड्स के बारे में ज्यादा नहीं सोचता', बड़ी जीत के बाद रोहित ने ये कहकर जीता दिल

'मैं रिकॉर्ड्स के बारे में ज्यादा नहीं सोचता', बड़ी जीत के बाद रोहित ने ये कहकर जीता दिल

अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी मैच जिताऊ पारी के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया। रोहित ने अपने रिकॉर्ड्स को लेकर भी एक दिल जीतने वाली बात कही।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Oct 11, 2023 11:34 pm IST, Updated : Oct 11, 2023 11:34 pm IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : AP Rohit Sharma

IND vs AFG: भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने बोर्ड पर 272 रन लगाए। जवाब में टीम इंडिया ने ये टारगेट मात्र 35 ओवर में चेज कर लिया। जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 131 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस मैच जिताऊ पारी के बाद रोहित ने एक बड़ा बयान दिया।

रोहित ने दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में आसान जीत के दौरान रिकॉर्ड शतकीय पारी खेलने के बाद कहा कि वे रिकॉर्ड के बारे में ज्यादा नहीं सोचते क्योंकि उन्हें पता है कि अभी लंबा रास्ता तय करना है। रोहित ने 84 गेंद में 131 रन की पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए जिससे भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। रोहित इस दौरान वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी बने। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए रोहित ने भारत की जीत के बाद कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी। अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए मैं खुद का समर्थन कर रहा था। जानता था कि एक बार जब मैं अपनी नजरें जमा लूंगा तो विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाएगी।

रिकॉर्ड के बारे में ज्यादा नहीं सोचता

रोहित ने कहा कि वर्ल्ड कप में शतक बनाना विशेष है। इसे लेकर बहुत खुश हूं। रिकॉर्ड के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहता क्योंकि मुझे पता है कि अभी बहुत आगे जाना है और अपनी एकाग्रता नहीं खोनी है जो जरूरी है। मैं जानता हूं कि टीम को अच्छी शुरुआत देना और जहां तक संभव हो अच्छी स्थिति में पहुंचाना मेरी जिम्मेदारी है। यह कुछ ऐसा है जो मैंने कुछ समय से किया है और मुझे पसंद है। जब यह काम करता है तो अच्छा लगता है। भारत को अपने अगले मैच में अब 14 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है और रोहित ने कहा कि वह इसे किसी अन्य मैच की तरह ही ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच में भी इसी तरह खेलना चाहते हैं। बाहरी चीजों की चिंता नहीं करना चाहता। हम प्रत्येक मैच को इसी तरह देखेंगे।

Input- PTI

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement