Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा ने तोड़ा एमएस धोनी का खास रिकॉर्ड, टी20 की कप्तानी के मामले में टॉप पर पहुंचे

रोहित शर्मा ने तोड़ा एमएस धोनी का खास रिकॉर्ड, टी20 की कप्तानी के मामले में टॉप पर पहुंचे

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड में धोनी को पीछे कर दिया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jun 05, 2024 23:45 IST, Updated : Jun 06, 2024 6:29 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY रोहित शर्मा के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

भारत और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को हरा दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म करने उतरी है। आयरलैंड के खिलाफ मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड बतौर कप्तान अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस मैच को जीतकर एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

रोहित शर्मा के नाम हुआ खास रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 55 टी20 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 43 मैच जीते हैं। वहीं, एमएस धोनी ने 72 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली थी। इस दौरान उन्हें 42 मैचों में जीत मिली थी। ऐसे में रोहित शर्मा इस लिस्ट में एमएस धोनी को पीछे छोड़कर आगे निकल गए हैं। वह एक जीत के साथ भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान भी बन गए हैं। इस फॉर्मेट में किसी भी भारतीय कप्तान ने इतने मैच नहीं जीते हैं।

T20I में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान 

  • 78 मैचों में 45 जीत - बाबर आजम (पाकिस्तान)
  • 56 मैचों में 44 जीत - ब्रायन मसाबा (युगांडा)
  • 71 मैचों में 44 जीत - इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)
  • 55 मैचों में 43 जीत - रोहित शर्मा (भारत)
  • 52 मैचों में 42 जीत - असगर अफगान (अफगानिस्तान)
  • 72 मैचों में 42 जीत - एमएस धोनी (भारत)
  • 76 मैचों में 41 जीत - एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)

इस कप्तान को भी पछाड़ा

रोहित शर्मा ने एमएस धोनी के अलावा अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान को पीछे कर दिया है। असगर अफगान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम ने 52 टी20 मैचों में 42 जीत हासिल की थी। रोहित शर्मा दुनियाभर में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं। आयरलैंड के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच 9 जून को भिड़ंत देखने को मिलेगी। वहीं, टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी दो मैच अमेरिका और कनाडा के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में टीम इंडिया को अभी ग्रुप स्टेज में अभी तीन और मैच खेलने हैं।

यह भी पढ़ें

IND vs IRE: युवराज सिंह से बराबर पहुंचे हार्दिक पांड्या, ICC टूर्नामेंट में बड़ा कारनाम

IND vs IRE: टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड में पाकिस्तान की टीम को पछाड़ा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement