Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ये कैसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया, एक साल के भीतर इतनी बार डक पर हो गया आउट

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ये कैसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया, एक साल के भीतर इतनी बार डक पर हो गया आउट

पाकिस्तान के सैम अयूब के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अयूब एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले फुल मेंबर नेशन के खिलाड़ी बन गए हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Sep 26, 2025 08:32 am IST, Updated : Sep 26, 2025 09:55 am IST
Saim Ayub- India TV Hindi
Image Source : AP सैम अयूब

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को कड़े मुकाबले में 11 रन से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। हालांकि इस मैच में पाकिस्तान के लिए एक बड़ी चिंता सैम अय्यूब का प्रदर्शन रहा, जो खाता खोले बिना आउट हो गए। अय्यूब ने इस साल का बेहद अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में साहिबजादा फरहान (4 रन) के आउट होने के बाद सैम अय्यूब क्रीज पर आए, लेकिन तीन गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। यह उनका साल 2025 में छठा ‘डक’ था। इस तरह अय्यूब ने जिम्बाब्वे के रिचर्ड नगारावा की बराबरी करते हुए एक कैलेंडर ईयर में फुल मेंबर नेशन के खिलाड़ियों द्वारा सबसे ज्यादा T20I डक का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

एक कैलेंडर ईयर में T20I में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (फुल मेंबर नेशन)

  • 6 - रिचर्ड नगारवा (जिम्बाब्वे) - 2024
  • 6 - सैम अयूब (पाकिस्तान) - 2025
  • 5 - ब्लेसिंग मुजारबानी (जिम्बाब्वे) - 2024
  • 5 - संजू सैमसन (भारत) - 2024
  • 5 - हसन नवाज (पाकिस्तान) - 2025

आपको जानकर हैरानी होगी कि अयूब T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही सीरीज या टूर्नामेंट में चार बार जीरो पर आउट होने वाले किसी फुल मेंबर नेशन के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले, एसोसिएट देशों के सात खिलाड़ी T20I में एक ही टूर्नामेंट में चार बार शून्य पर आउट हुए थे। वहीं, फुल मेंबर नेशन के 5 खिलाड़ियों ने एक T20I टूर्नामेंट या सीरीज में 3 बार डक पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था। अब अयूब ने इन सभी खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है। 

एक T20I सीरीज/टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा डक (फुल मेंबर नेशन)

  • सैम अयूब - 4 (एशिया कप 2025)
  • आंद्रे फ्लेचर - 3 (T20 वर्ल्ड कप 2009)
  • मशरफे मुर्तजा - 3 (एशिया कप 2016)
  • रेगिस चकाब्वा जिम्बाब्वे - 3 (T20 वर्ल्ड कप 2022)
  • तंजीद हसन बांग्लादेश - 3 (T20 वर्ल्ड कप 2025)
  • हसन नवाज - 3 (पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा 2025)

दुबई में खेले गए इस सुपर-4 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 135 रन बनाए। मोहम्मद हारिस (31 रन) और मोहम्मद नवाज (25 रन) ने टीम के लिए अहम योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन ही बना सका और पाकिस्तान ने 11 रन से मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना ली।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तानी टीम ने फिर करवाई जगहंसाई, रन आउट तो हुआ नहीं, ऊपर से कर दी बड़ी मिस्टेक

पाकिस्तान से हुआ ब्लंडर, गली क्रिकेट में लड़के भी नहीं करेंगे ऐसी भयंकर भूल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement