Saturday, October 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ODI वर्ल्ड कप से पहले फिर इंजरी, अब प्रैक्टिस मैचों से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

ODI वर्ल्ड कप से पहले फिर इंजरी, अब प्रैक्टिस मैचों से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

ODI World Cup 2023 : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच पांच अक्टूबर को खेला जाएगा, जब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी। इससे पहले अब सभी टीमों के लिए प्रैक्टिस मैच शुरू हो गए हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: September 29, 2023 15:47 IST
Shakib Al Hasan - India TV Hindi
Image Source : GETTY Shakib Al Hasan and Rohit Sharma

Shakib Al Hasan injured while Playing football He will miss both the warm-up games  : विश्व कप की तैयारी जारी है। अ​ब तो हम उस मुकाम पर पहुंच गए हैं, जहां पर प्रैक्टिस मैच भी शुरू हो गए हैं। तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब महज छह ही दिन और बचे हैं। लेकिन टीमों की टेंशन अभी तक जारी है। कोई न कोई झटका टीमों को लग ही रहा है। अब विश्व कप से पहले बांग्लादेश की टीम को भी एक झटका लगा है, हालांकि पता चला है कि इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। 

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन फुटबाल खेलने के दौरान हुए चोटिल 

दरअसल बांग्लादेश की टीम क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के लिए भारत आ चुकी है। इस बीच जानकारी मिली है कि टीम के कप्तान शाकिब अल हसन चोटिल हो गए हैं। वे फुटबाल खेल रहे थे, इसी दौरान उनके चोट आ गई। इसके बाद बताया जाता है कि शाकिब अल हसन विश्व कप के मुख्य मुकाबलों से पहले अपने प्रैक्टिस मैच नहीं खेल पाएंगे। बांग्लादेश की टीम को अपने वार्मअप मैच दो टीमों से खेलने हैं। टीम आज गुवाहाटी में श्रीलंका से अपना प्रैक्टिस मैच खेल रही है। इसमें मेहंदी हसन मिर्जा को कप्तान बनाया गया है। वहीं दो अक्टूबर को भी टीम इंग्लैंड से अपना मुकाबला खेलेगी। ये मुकाबला भी गुवाहाटी में खेला जाएगा, इसे भी शाकिब अल हसन मिस कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर पहले मुकाबले तक वे ठीक नहीं हुए तो इसे भी मिस कर सकते हैं। विश्व कप का आगाज तो पांच अक्टूबर से हो जाएगा, लेकिन बांग्लादेश की टीम अपना पहला मैच सात अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ धर्मशाला में खेलेगी। 

बांग्लादेश टीम की कमान भी शाकिब अल हसन के हाथ में 
वैसे तो शाकिब अल हसन की चोट ज्यादा चिंता की बात नहीं है, लेकिन अगर वे कुछ मैच मिस करते हैं तो भले दिक्कत हो सकती है। टीम के कप्तान भी शाकिब अल हसन ही हैं। टीम पिछले कुछ समय से ठीकठाक प्रदर्शन कर ही है। टीम को विश्व कप जीतने का दावेदार तो नहीं माना जा रहा है, लेकिन इतना जरूर है कि कई बड़ी टीमों वे टक्कर जरूर दे सकते हैं। विश्व कप के लिए जो टीम चुनी गई है, वो काफी मज​बूत नजर आ रही है। बात चाहें बल्लेबाजी की हो या फिर गेंदबाजी की। ऐसे में देखना होगा कि शाकिब अल हसन की चोट कब तक ठीक हो पाती है। 

विश्व कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद , शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

ICC World Cup 2023 : अब तक केवल 6 टीमें खेल पाई हैं सारे विश्व कप, भारत के अलावा और कौन?

टीम इंडिया के 2 प्लेयर्स के पास इतिहास रचने का मौका, पहले विराट कोहली दूसरा कौन!

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement