Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फेल हुई मुंबई, विरोधी टीम ने चेज किया 383 का टारगेट

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फेल हुई मुंबई, विरोधी टीम ने चेज किया 383 का टारगेट

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मुंबई की टीम को विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में मुंबई ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 21, 2024 11:12 pm IST, Updated : Dec 21, 2024 11:12 pm IST
Shreyas Iyer- India TV Hindi
Image Source : PTI श्रेयस अय्यर

विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 21 दिसंबर से हुई। जहां मुंबई की टीम को अपने पहले ही मुकाबले में एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हाल ही में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चैंपियन बनी मुंबई की टीम को विजय हजारे ट्रॉफी में एक खराब शुरुआत का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट के पहले मैच में ही उनकी टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बना दिया। यह मैच कर्नाटक की टीम के खिलाफ खेला जा रहा था। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम बी ग्राउंड में किया गया। जहां मुंबई को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

बना डाला ये अनचाहा रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 382 रन बनाए। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने सिर्फ 55 गेंदों पर 114 रन बनाए। उनके इस शतक के कारण टीम इस विशाल स्कोर तक पहुंच सकी। मैच की पहली पारी के बाद ऐसा लग रहा था कि मुंबई की टीम इस स्कोर को बड़ी आसानी से डिफेंड कर लेगी और इस मुकाबले को भी जीत जाएगी, लेकिन कर्नाटक ने इस टारगेट को 46.2 ओवर इस टारगेट को चेज कर लिया। इसी के साथ कर्नाटक ने लिस्ट ए क्रिकेट का 5वां सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में यह दूसरा सबसे बड़ा रन चेज रहा।

इस खिलाड़ी ने दिलाई जीत

मुंबई की टीम इस टूर्नामेंट में स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है। जिसमें श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर, अथर्व अंकोलेकर और तनुश कोटियन जैसे नाम शामिल हैं। इतने बड़े नाम होने के बावजूद कर्नाटक के एक खिलाड़ी ने पूरा गेम पलट कर रखा दिया। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि कृष्णन श्रीजीत हैं। कृष्णन श्रीजीत को आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीदा है। कृष्णन श्रीजीत ने इस मैच में 101 गेंदों पर 150 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके कारण कर्नाटक ने इस मुकाबले को अपने नाम किया। विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड आंध्र के नाम है, जिसने 2012 के टूर्नामेंट में गोवा के खिलाफ 384 रन का लक्ष्य हासिल किया था। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई की प्लेइंग इलेवन: अंगकृष रघुवंशी, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, एम जुनेद खान

कर्नाटक की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल (कप्तान), अनीश केवी, निकिन जोस, स्मरण रविचंद्रन, अभिनव मनोहर, कृष्णन श्रीजीत (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, विजयकुमार वैश्यक, प्रवीण दुबे, वासुकी कौशिक, विद्याधर पाटिल

यह भी पढ़ें

IND-W vs WI-W: टी20 सीरीज के बाद वनडे की बारी, जानें कब, कहां और कैसे देख सकेंगे पहला मैच

टीम इंडिया की कप्तान के फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, हेड कोच ने दी जानकारी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement