Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: अर्शदीप सिंह ओवल टेस्ट में डेब्यू करेंगे या नहीं? कप्तान शुभमन गिल ने कर दिया साफ

IND vs ENG: अर्शदीप सिंह ओवल टेस्ट में डेब्यू करेंगे या नहीं? कप्तान शुभमन गिल ने कर दिया साफ

IND vs ENG: लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर सभी की नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर टिकी हुई हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jul 30, 2025 07:13 pm IST, Updated : Jul 30, 2025 07:13 pm IST
Arshdeep Singh- India TV Hindi
Image Source : GETTY अर्शदीप सिंह

भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर 31 जुलाई को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने केनिंग्टन ओवल के मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज में अभी तक खेले गए चार मैचों में से 2 को जहां इंग्लैंड जीतने में कामयाब रहा तो वहीं एक मुकाबला टीम इंडिया ने जीता, जबकि मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए पिछले टेस्ट मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की कोशिश ओवल टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने पर होगी। मेजबान इंग्लैंड ने जहां इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान पहले ही कर दिया है तो वहीं सभी की नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर भी हैं, जिसमें अर्शदीप सिंह के टेस्ट में डेब्यू की उम्मीद की जा रही है, जिसको लेकर कप्तान शुभमन गिल ने भी अपने बयान से लगभग साफ कर दिया है।

अर्शदीप सिंह को तैयार रहने के लिए कहा गया

ओवल टेस्ट मैच को लेकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ग्रीन टॉप विकेट रहेगी, जिसमें तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है। इसी के चलते इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में चार प्रमुख तेज गेंदबाजों को जगह दी है। वहीं शुभमन गिल से जब मुकाबले से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्शदीप सिंह को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें तैयार रहने के लिए बोल दिया गया है, जिसमें हम प्लेइंग 11 पर आखिरी फैसला आज शाम पिच देखने के बाद लेंगे। इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक भी विशेषज्ञ स्पिनर नहीं शामिल किया है, जिसमें वह जैकब बेथेल और जो रूट से स्पिन बॉलिंग करवाएंगे मुझे ऐसा लगता है। हमारे पास स्पिन में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर दोनों हैं जिन्होंने अभी तक इस सीरीज में बल्ले और गेंद से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।

अर्शदीप सिंह का ऐसा रहा है अब तक फर्स्ट क्लास करियर

लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन जहां अभी तक शानदार रहा है तो वहीं उन्हें अब टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू का इंतजार है। अर्शदीप सिंह का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 21 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 37 पारियों में 30.37 के औसत से 66 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं, जिसमें उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 6 विकेट है। वहीं अर्शदीप सिंह को काउंटी क्रिकेट में खेलने से इंग्लैंड की परिस्थितियों का भी अनुभव हासिल है, जिसमें वह केंट की टीम से खेलते हैं।

ये भी पढ़ें

​अभिषेक शर्मा ने रच दिया इतिहास, आईसीसी रैंकिंग में बने नंबर एक बल्लेबाज

शर्मनाक! 18 बॉल का 1 ओवर, ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज की पिटी भद्द, वाइड की तो झड़ी लगा दी, VIDEO वायरल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement