Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शुभमन गिल ने की कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी, 25 साल की उम्र में ही कर दिया ये बड़ा कमाल

शुभमन गिल ने की कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी, 25 साल की उम्र में ही कर दिया ये बड़ा कमाल

IND vs ENG: अहमदाबाद के मैदान पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को 142 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से उपकप्तान शुभमन गिल के बल्ले से बेहतरीन 112 रनों की शतकीय पारी देखने को मिली।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 13, 2025 9:37 IST, Updated : Feb 13, 2025 9:37 IST
Shubman Gill
Image Source : AP शुभमन गिल

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए उसे अपने नाम किया। इस सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच में शतकीय पारी भी खेली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले शुभमन गिल का ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए काफी राहत भरा भी है। गिल को इस सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी अवॉर्ड मिला जिसके साथ ही उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की एक खास लिस्ट में बराबरी भी कर ली।

गिल ने सिर्फ 25 साल की उम्र में जीता पांचवीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड

शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया जिसमें उन्होंने तीन पारियों में 86.33 के औसत से 259 रन बनाए जिसमें एक शतकीय पारी के अलावा 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। शुभमन गिल को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए जहां तीसरे मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया तो वहीं उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी जीता। गिल ने अपने वनडे करियर में 5वीं बार इस अवॉर्ड को जीता है, जिसमें उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है जो अब तक अपने वनडे करियर में 5 बार ही इस अवॉर्ड को जीतने में कामयाब हो पाए हैं।

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

  • सचिन तेंदुलकर - 15
  • विराट कोहली - 11
  • युवराज सिंह - 7
  • सौरव गांगुली - 7
  • एमएस धोनी - 7 
  • शुभमन गिल - 5
  • रोहित शर्मा - 5

गिल वनडे में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने अपनी 112 रनों की पारी के दम पर वनडे में सबसे कम पारियों में 2500 रन पूरे करने के रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया। गिल से पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व खिलाड़ी हाशिम अमला के नाम पर था, लेकिन गिल ने उन्हें अब पीछे छोड़ दिया है। गिल अब तक 50 वनडे मैचों की 50 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 2587 रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें

अंग्रेज गेंदबाज के आगे बेबस विराट कोहली, 10 से ज्यादा बार हुए शिकार, बन गया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

रोहित शर्मा बने नंबर-1 कप्तान, ODI में हासिल किया अद्भुत मुकाम, अब तक कोई नहीं सका ऐसा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement