Monday, June 17, 2024
Advertisement

KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के पास इतिहास रचने का मौका, IPL में ऐसा करने वाली बन सकती है दूसरी टीम

IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला जाने वाला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी खास रहने वाला है। वह इस मैच को जीतकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।

Written By: Mohid Khan
Published on: May 26, 2024 17:11 IST
KKR vs SRH- India TV Hindi
Image Source : PTI सनराइजर्स हैदराबाद के पास इतिहास रचने का मौका

IPL 2024 Final KKR vs SRH: आईपीएल 2024 अपने आखिरी मुकाम तक पहुंच गया है। इस सीजन का फाइनल मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला जाएगा। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के पास इतिहास रचने का मौका होगा। अगर वह इस मैच को जीत जाती है तो वह आईपीएल में एक ऐसा कारनामा करेगी जो इससे पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस की कर सकी है। 

SRH के पास इतिहास रचने का मौका

सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन के क्वालीफायर-1 में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर। अब सनराइजर्स हैदराबाद की नजर ट्रॉफी पर है। अगर SRH फाइनल में जीत हासिल कर लेती है तो वह आईपीएल की दूसरी टीम बनेगी जो क्वालीफायर-1 हारने के बाद चैंपियन बनेगी। इससे पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस ही ये कारनामा कर सकी है। उसने साल 2013 और 2019 में क्वालीफायर-1 हारने के बाद फाइनल मैच जीता था। 

चेपॉक स्टेडियम में SRH के आंकड़े

सनराइजर्स हैदराबाद ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं सिर्फ 2 में ही वह जीत हासिल कर सके हैं। हालांकि चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल के इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला गया था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत हासिल करने में जरूर कामयाब हुई, लेकिन इसके बावजूद उनका रिकॉर्ड इस मैदान पर बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम:

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडेन मार्करम , हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार , जयदेव उनादकट , टी नटराजन, उमरान मलिक, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, शाहबाज अहमद, विजयकांत व्यासकांथ, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक अग्रवाल , अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, जटावेद सुब्रमण्यन, फजलहक फारुकी, मार्को जेनसन, आकाश महाराज सिंह। 

ये भी पढ़ें

IPL के इतिहास में पहली बार फाइनल मैच खेलेगा ये खिलाड़ी, 13 साल से है लीग का हिस्सा 

IPL छोड़ कर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने पहुंचे प्लेयर्स पर भड़का ये दिग्गज, बुरी तरह लगाई फटकार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement