Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. VIDEO: EVM विवाद को लेकर एलन मस्क पर बरसे प्रफुल्ल पटेल, बोले- 'हमें मुफ्त में सलाह न दें'

VIDEO: EVM विवाद को लेकर एलन मस्क पर बरसे प्रफुल्ल पटेल, बोले- 'हमें मुफ्त में सलाह न दें'

NCP के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने एलन मस्क व विपक्ष को हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एलन मस्क हमें फोकट में सलाह न दें।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Shailendra Tiwari Published : Jun 17, 2024 11:22 am IST, Updated : Jun 17, 2024 11:22 am IST
NCP नेता प्रफुल्ल पटेल- India TV Hindi
Image Source : PTI NCP नेता प्रफुल्ल पटेल

EVM को लेकर उठा विवाद अब तूल पकड़ता दिख रहा है। EVM को लेकर पक्ष-विपक्ष राजनीति के दो-दो हाथ करने में लगे हुए हैं। विपक्ष ईवीएम के हैक होने की आशंका जताता रहा है। वहीं, सरकार इस मुद्दे पर हमेशा सफाई व विपक्ष पर हमलावर रही है। आज इसे लेकर एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी विपक्ष पर हमला बोला कि इस चुनाव के बाद उनका मुंह बंद हो गया कि जो ईवीएम हैक होने का रोना रहते थे।

'हमें मुफ्त में सलाह न दें'

एलन मस्क ने ईवीएम पर सवाल उठाये जाने के सम्बंध मे जब एनसीपी नेता सांसद प्रफुल्ल पटेल से महाराष्ट्र के गोंदिया में इस पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि एलन मस्क को हमें मुफ्त में सलाह नहीं देनी चाहिए। उन्हें वहां बैठकर गाड़ियां बनानी चाहिए और हमें फोकट में सलाह न दें। इस चुनाव के बाद उनका मुंह बंद हो गया कि जो कहते थे कि ईवीएम हैक होता है, इस इलेक्शन का नतीजा तो बता रहा है।

विपक्ष पर भी बोला हमला

आगे कहा कि विपक्ष का तो यही कहना है कि मेरे फायदा का होगा तो मुझे बढ़िया लगता है, मेरे नुकसान का हुआ तो EVM को गाली दो, ऐसा थोड़ी ही होता है।

एलन मस्क ने कही थी ये बात

 बता दें कि एलन मस्क ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए। इंसानों या एआई द्वारा इसे हैक किए जाने का जोखिम रहता है, हालांकि ये कम है, पर फिर भी ये बहुत अधिक है। इसके बाद राहुल गांधी ने इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा कि देश में ईवीएम एक "ब्लैक बॉक्स" है, जिसकी किसी को भी जांच करने की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएँ जताई जा रही हैं। पर जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें:

VIDEO: राहुल गांधी के बयान पर CM एकनाथ शिंदे ने किया पलटवार, बोले- 'EVM खराब है तो इस्तीफा दें'

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement