Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

BCCI की ओर से स्टार को मिली राहत, मीडिया राइट्स के 78.90 करोड़ रुपये किए माफ

बीसीसीआई ने अपने मीडिया राइट्स को लेकर स्टार को एक बड़ी राहत दी है। उन्होंने 78.90 करोड़ रुपये माफ कर दिए हैं।

India TV Sports Desk Written By: India TV Sports Desk
Published on: April 18, 2023 23:07 IST
BCCI- India TV Hindi
Image Source : TWITTER BCCI ने स्टार को दी राहत

BCCI Media Rights: बीसीसीआई ने स्टार इंडिया के साथ अपने मीडिया राइट्स एग्रीमेंट (एमआरए) से 78.90 करोड़ रुपये के एक मैच को छोड़ने का फैसला किया है। साल 2018-2023 सेशन के लिए एमआरए जो 31 मार्च को समाप्त हुआ, उसमें 6138.1 करोड़ रुपये के मूल्य पर 102 खेलों का कार्यक्रम था, लेकिन BCCI ने पांच साल के इस सेशन में 103 मैचों का आयोजन किया।

बीसीसीआई के नोट अनुसार "बीसीसीआई-स्टार मीडिया राइट्स एग्रीमेंट दिनांक 5 अप्रैल 2018 के तहत बीसीसीआई अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के दायरे से एक मैच को माफ करने का फैसला लिया गया है। अधिकार समय के दौरान मैचों की कुल संख्या अब है 103 से घटाकर 102 कर दी गई है।"

क्या बोले स्टार के सूत्र

हालांकि, स्टार इंडिया के करीबी सूत्रों का कहना है कि 2018 में साइन किए गए एमआरए के अनुसार, बोर्ड को 102 मैच आयोजित करने की उम्मीद थी, इसलिए एक मैच फीस माफ करने का सिनेरियो पैदा नहीं होना चाहिए। एक सूत्र ने सोमवार को पीटीआई से कहा कि "एमआरए के पास 102 मैच थे और स्टार उन मैचों के लिए भुगतान करेगा। मुझे यहां कोई समस्या नहीं दिख रही है।"

स्टार ने पिछले सेशन में अलग-अलग वर्षों के लिए प्रति गेम अलग-अलग राशि बोली लगाई थी: 2018-19 के लिए 46 करोड़ रुपये प्रति गेम, 2019-20 के लिए 47 करोड़ रुपये प्रति गेम, 2020-21 के लिए प्रति गेम 46 करोड़ रुपये, 2021-2022 के लिए प्रति गेम 77 करोड़ रुपये और 2022-23 के लिए प्रति गेम 78.90 करोड़ रुपये थे। सूत्रों के अनुसार, स्टार ने 2020 में COVID-19 के बाद कुछ खेलों के रद्द होने के कारण 139 करोड़ रुपये की छूट मांगी थी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement