Monday, May 20, 2024
Advertisement

CGBSE 10th, 12th Result 2024 Date, Time: कल इस समय जारी होंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड के रिजल्ट, CGBSE ने दी जानकारी

CGBSE 10th, 12th Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने आज जानकारी दी है कि 09 मई को वह कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: May 09, 2024 6:28 IST
CGBSE 10th, 12th Result 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO CGBSE 10th, 12th Result 2024

छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जारी होने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने बताया कि छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10, 12 के रिजल्ट 9 मई 2024 को दोपहर 12.30 बजे घोषित करने जा रहा है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट देखने के लिए अपने पास रोल नंबर व जन्मतिथि आदि की जानकारी के लिए एडमिट कार्ड खोज लें।

यहां देख सकते हैं रिजल्ट

बोर्ड ने कहा कि जो उम्मीदवार राज्य भर में सीजीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर अपना रिजल्ट जारी होने के बाद देख सकेंगे। इसके अलावा 10वीं, 12वीं के नतीजे results.cg.nic.in और cg.results.nic.in पर भी चेक किए जा सकते हैं।

CGBSE 10th, 12th Result 2024: ऐसे करें चेक

छात्र अपने स्कोर चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

सबसे पहले सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर उपलब्ध सीजीबीएसई कक्षा 12वीं, 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद जरूरी डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
इब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा।
अंत में रिजल्ट चेक करें और भविष्य के लिए पेज को डाउनलोड कर लें।

8 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा

बता दें कि राज्य में लगभग 8 लाख उम्मीदवार छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं। हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा (12वीं) 1 मार्च से 23 मार्च 2024 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं, कक्षा 10 या हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की गई थी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

केरल बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 99.6 प्रतिशत छात्र हुए पास

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement