Friday, May 17, 2024
Advertisement

SSLC Result Kerala 2024: केरल बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 99.6 प्रतिशत छात्र हुए पास

केरल बोर्ड ने आज SSLC बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र इस साल की परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका रिजल्ट देख सकते हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: May 08, 2024 15:34 IST
SSLC Result Kerala 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE SSLC Result Kerala 2024

केरल बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। केरल बोर्ड ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जान लें कि बोर्ड ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये रिजल्ट जारी किया है। वहीं, छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट results.kite.kerala.gov. पर 4 बजे के बाद देख सकेंगे। बता दें कि कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल 99.6 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जबकि पिछले साल ये पास पर्सेंटाइल 99.7 प्रतिशत था।

68,604 छात्रों को मिला A+ ग्रेड

कक्षा 10वीं यानी एसएसएलसी परीक्षा के लिए कुल 4,27,153 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 4,25,563 छात्र सफलतापूर्वक परीक्षा पास की है। बता दें कि पिछले वर्ष, कुल 68,604 छात्रों ने A+ ग्रेड हासिल किया था। इस वर्ष, यह संख्या बढ़कर 71,831 हो गई, यानी पिछले साल की तुलना में इस साल 3,227 छात्र ज्यादा छात्रों ने यह ग्रेड हासिल किया हैं।

इस साल एसएसएलसी प्राइवेट न्यू स्कीम के तहत इस परीक्षा में कुल 94 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 66 छात्र पास हुए, यानी इसका पास पर्सेंटाइल 70.21 रहा। दूसरी ओर, एसएसएलसी प्राइवेट ओल्ड स्कीम में 24 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें से केवल 14 छात्र पास हुए, इसका पास पर्सेंटाइल 58.33 रहा।

पाला जिले ने मारी बाजी

इस साल पाला जिले ने 100% स्कोर प्राप्त कर, हाईएस्ट पास पर्सेंटाइल वाला एजुकेशनल जिला बन गया है। दूसरी ओर, एटिंगल ने 99% के साथ, जिलों में सबसे कम पास पर्सेंटाइल दर्ज कराया है। जबकि राजस्व जिलों में कोट्टायम का पास पर्सेंटाइल 99.92% के साथ सबसे अधिक है, जबकि तिरुवनंतपुरम का पास पर्सेंटाइल सबसे कम 99.08% है।

मलप्पुरम जिले के छात्रों ने दिखाया जलवा

जानकारी दे दें कि मलप्पुरम जिले में, सबसे अधिक 4,934 छात्रों ने पूर्ण ए+ ग्रेड हासिल किया। यह उपलब्धि किसी भी अन्य जिले से अधिक है। 7 खाड़ी केंद्रों में, 533 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 516 सफलतापूर्वक पास हुए। इसके फलस्वरूप 96.81 का प्रभावशाली पास पर्सेंटाइल हासिल हुआ।

इसके अलावा, तीन गल्फ केंद्रों में, उल्लेखनीय 100% पास पर्सेंटाइल हासिल किया गया। इसके अतिरिक्त, लक्षद्वीप के 9 केंद्रों में से कुल 285 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 277 छात्र पास हुए। इसका रिजल्ट यह हुआ कि पास पर्सेंटाइल 97.19 रहा। इसके अलावा, यह ध्यान देने योग्य है कि लक्षद्वीप के 6 स्कूलों ने 100% पास पर्सेंटाइल हासिल किया।

ये भी पढ़ें:

WBCHSE HS Results 2024 Topper list: अभिक दास ने 12वीं के परिणाम में लहराया परचम, किया टॉप; यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement