
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 207 रनो पर सिमट गई। इस तरह साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का टारगेट मिला है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 9 रन के स्कोर पर ही रयान रिकलटन का विकेट खो दिया। इसके बाद वियान मुल्डर भी 27 रन बनाकर चलते बने। साउथ अफ्रीका के 70 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम का साथ देने आए। दोनों बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीकी पारी को आगे बढ़ाने का काम किया और इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया का बड़ा झटका लग गया।
स्मिथ को लगी चोट
दरअसल, साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान 20वें ओवर में स्टीव स्मिथ स्लिप में टेम्बा बावुमा का कैच पकड़ने की कोशिश में चोटिल हो गए। स्मिथ काफी दर्द में नजर आए और मैदान से बाहर चले गए। उनके हाथ में चोट लगी। अब खबर आई है कि स्मिथ की उंगली में काफी ज्यादा चोट लगी है और अब उनके इस मैच में मैदान पर उतरने की उम्मीद नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ICC को जानकारी दी कि लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते समय स्टीव स्मिथ के दाहिने हाथ की छोटी उंगली में कम्पाउंड डिस्लोकेशन हुआ है। बयान में आगे कहा गया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के मेडिकल स्टाफ ने मैदान पर उनकी जांच की। इसके बाद एक्स-रे और आगे के उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
हेडन ने चोट पर जताई चिंता
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने स्मिथ को लेकर कहा कि उनकी चोट को ठीक होने में लंबा समय लग सकता है। शायद उन्हें सर्जरी भी करवानी पड़ सकती है। ऐसे में उन्हें कई हफ्ते मैदान से दूर रहना पड़ सकता है। WTC फाइनल की पहली पारी में शानदार 66 रन बनाने वाले स्मिथ दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 13 रन के निजी स्कोर पर लुंगी एंगिडी का शिकार हो गए।