Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सुनील नरेन ने रच दिया नया इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

सुनील नरेन ने रच दिया नया इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

सुनील नरेन ने CPL में नया कीर्तिमान रच दिया है। नरेन ने ड्वेन ब्रावा का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए CPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Sep 17, 2025 04:29 pm IST, Updated : Sep 17, 2025 04:31 pm IST
CPL 2025- India TV Hindi
Image Source : PTI ड्वेन ब्रावो और सुनील नरेन

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के दिग्गज ऑलराउंडर सुनील नरेन ने इतिहास रच दिया। उन्होंने CPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। प्रॉविडेंस क्रिकेट स्टेडियम (गयाना) में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में TKR ने एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कन्स को 9 विकेट से हराया, जिसमें नरेन ने चार ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने विपक्षी कप्तान इमाद वसीम को आउट किया, जो सिर्फ 1 रन बना सके। फाल्कन्स ने निर्धारित 20 ओवर में 166 रन बनाए थे। 

ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज

नरेन ने  इमाद वसीम को आउट करने के साथ ही ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब वह CPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके नाम CPL में अब कुल 130 विकेट हो गए हैं, जिनमें से 99 विकेट ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और 31 विकेट गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए आए हैं।

CPL में सबसे ज्यादा विकेट

  • सुनील नरेन - 130
  • ड्वेन ब्रावो - 129
  • इमरान ताहिर - 125

नरेन ने एक और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग फ्रेंचाइजी आधारित T20 लीग में 130 से ज्यादा विकेट लिए हैं। नरेन ने IPL में 192 विकेट झटके हैं। यह IPL के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा और किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का कीर्तिमान है। उन्होंने IPL में भी ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ते हुए विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है।

IPL में सबसे ज्यादा विकेट

  • युजवेंद्र चहल - 221
  • भुवनेश्वर कुमार - 198
  • सुनील नरेन - 192

CPL में नरेन पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने 130 विकेट का आंकड़ा छुआ। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में शाकिब अल हसन सबसे ज्यादा 149 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। IPL में 18 खिलाड़ियों ने 130 से ज्यादा विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की है, जबकि बिग बैश लीग (BBL) में 6 खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), SA20, ILT20 और द हंड्रेड में अब तक कोई खिलाड़ी 130 विकेट तक नहीं पहुंच सका है।

KKR के लिए झटके सबसे ज्यादा विकेट

सुनील नरेन ने IPL में अपने पूरे करियर में सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेला है। 2012 में डेब्यू के बाद से वह KKR का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं और अब तक सभी प्रतियोगिताओं में फ्रेंचाइजी के लिए 210 विकेट ले चुके हैं। यह किसी एक टीम के लिए T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें

ICC Rankings: अभिषेक शर्मा ने रच दिया कीर्तिमान, फिल साल्ट ने भी मारी छलांग, तिलक वर्मा और सूर्या को नुकसान

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की हार से सुपर-4 में पहुंचने की रेस हुई रोमांचक, बन रहे हैं अब ये समीकरण

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement