Monday, April 29, 2024
Advertisement

T20 World Cup 2022 Semi Final: अंतिम चार में पहुंच सकती हैं ये धाकड़ टीमें

T20 World Cup 2022 Semi Final: टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में जाने वाली चार टीमों की तस्वीर कुछ कुछ नजर आने लगी है।

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: October 28, 2022 16:47 IST
T20 World Cup 2022 Semi Final- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV T20 World Cup 2022 Semi Final

T20 World Cup 2022 Semi Final:  टी20 विश्व कप 2022 का रोमांच जारी है। सभी टीमें एक दूसरे को हारकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने में जुटी हुई हैं, लेकिन कुछ टीमें जीत रही हैं तो बाकी को हार का सामना भी करना पड़ रहा है। इस बीच विश्व कप में बारिश भी अहम रोल अदा कर रही है। अब तक तीन मैच ऐसे हुए हैं, जिसमें बारिश ने खलल डाला है और मैच रद कर दिए गए हैं। साथ ही कुछ मैचों में बीच बीच में बारिश ने व्यवधान डालने का काम किया है। मौसम ने कई टीमों का खेल भी खराब कर दिया है, वहीं कमजोर और कमतर आंकी जाने वाली टीमें की बल्ले बल्ले है। आज ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके बाद प्वाइंट्स टेबल में काफी बड़ा बदलाव हो गया है। दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम था, लेकिन अब दोनों को एक एक अंक दे दिया गया है। इससे जहां एक और इंग्लैंड की टीम को फायदा मिल गया है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को नुकसान हो गया है। इस बीच अब कयास लगाए जाने लगे हैं कि सेमीफाइनल में जाने वाली चार टीमें कौन सी हो सकती है। हालांकि अभी काफी मैच खेले जाने बाकी हैं, लेकिन तस्वीर धुंधली ही सही, लेकिन कुछ कुछ दिखने लगी है। 

Team India

Image Source : AP
Team India

टी20 विश्व कप 2022 की प्वाइंट्स टेबल 

ताजा प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड की नंबर वन पर काबिज है, टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं और उसके तीन अंक हैं। इस टीम को नेट रन रेट भी काफी अच्छा है। टीम का नेट रन रेट प्लस 4.450 है। इसके बाद अब दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम आ गई है। टीम ने तीन मैचों में तीन अंक आर्जित कर लिए हैं, इंग्लैंड को आयरलैंड के हाथों एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। टीम के तीन अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट ज्यादा अच्छा नहीं है। इसके बाद तीसरे नंबर पर अप्रत्याशित तरीके से आयरलैंड की टीम ने कब्जा कर रखा है, ये अपने आप में चौंकाने वाला है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें हैं। इसके बाद अगर ग्रुप 2 की बात करें तो इसमें टीम इंडिया नंबर वन की कुर्सी पर काबिज है, टीम ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत के साथ उसके चार अंक हो गए हैं, जो दोनों ग्रुपों में सबसे ज्यादा हैं। इस ग्रुप में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है, जिसने दो मैचों में तीन अंक हासिल कर लिए हैं। नंबर तीन पर जिम्बाब्वे है, जिसके दो मैचों में तीन अंक हैं और ये टीम भी अभी एक भी मैच नहीं हारी है। बांग्लादेश, पाकिस्तान और नीदरलैंड का नंबर इसके बाद है। 

NewZealand  Cricket Team

Image Source : AP
NewZealand Cricket Team

टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जा सकती हैं ये चार टीमें 
अब अगर सेमीफाइनल में जाने वाली चार टीमों की संभावना की बात की जाए तो इसमें पहले ग्रुप से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड काफी मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इसके काफी करीब दिख रही हैं। हालांकि कहा ही जाता है कि क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है, ये बात यहां भी लागू होती है, वैसे भी इस विश्व कप में कुछ भी हो रहा है। अगर सब कुछ समीकरणों के हिसाब से चलता है तो फिर ये चार टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंचती दिख रही हैं और इसके बाद फिर फाइनल में जाने की जंग शुरू हो जाएगी। लेकिन आने वाले मैच काफी दिलचस्प होंगे, देखना होगा कि कोई बड़ा अपसेट फिर से होता है कि नहीं। 

 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

T20 World Cup 2022: नीदरलैंड से भी हारेगा पाकिस्तान! ऐसे आंकड़े देखकर चौंक जाएंगे आप

T20 World Cup 2022 : पाकिस्तान में बगावत, बाबर आजम की कप्तानी पर संकट

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने के समीकरण, आसान भाषा में समझ लीजिए

T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया की जीत और पाकिस्तान की हार से खीजे शोएब अख्तर, दिया जहरीला बयान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement