Tuesday, July 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC हार के बाद क्या बदल जाएगी ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की तस्वीर? इन प्लेयर्स के सपोर्ट में उतरे हेड कोच

WTC हार के बाद क्या बदल जाएगी ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की तस्वीर? इन प्लेयर्स के सपोर्ट में उतरे हेड कोच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम अब अगला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jun 15, 2025 12:58 IST, Updated : Jun 15, 2025 13:01 IST
Australia Cricket Team
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इस खिताबी मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने कमिंस एंड कंपनी को 5 विकेट से मात दी। इस फाइनल मैच में मिली हार के बाद ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस टेस्ट मैच से पहले इस पर काफी चर्चा हुई थी और मैंने कुछ हफ्ते पहले ही ओपनिंग कॉम्बिनेशन के बारे में बात की थी। कोच का मानना है कि पिछले कुछ समय में उन्होंने ओपनिंग कॉम्बिनेशन में काफी बदलाव किया है। ऐसे में अब समय आ गया है कि एक स्थायी ओपनिंग कॉम्बिनेशन को ढूंढा जाए।

WTC 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा के साथ मार्नस लाबुशेन ने ओपनिंग की थी। ओपनर के तौर पर लाबुशेन इस मैच में फ्लॉप रहे। पहली पारी में वह 17 रन बनाकर आउट हुए, वहीं दूसरी पारी में वह 22 रन बनाने में कामयाब रहे। इस वजह से अब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलेगा या नहीं यह अभी कहा नहीं जा सकता। काफी कुछ स्टीव स्मिथ के चोट पर भी निर्भर करता है। स्मिथ अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फिट हो जाते हैं तो उस स्थिति में लाबुशेन को बाहर किया जा सकता है। अगर स्मिथ फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर उनको मौका मिल सकता है।

एंड्र्यू मैकडोनाल्ड ने लाबुशेन को लेकर दिया बड़ा बयान

मैकडोनाल्ड ने कहा कि लाबुशेन टीम के भविष्य का एक बड़ा हिस्सा है। इस उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 45, 46 की औसत रखने वाला कोई भी खिलाड़ी महत्वपूर्ण है। हमारे पास ऐसे पुराने खिलाड़ी हैं जो अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं। हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो आ रहे हैं। ऐसे में अगर वह आने वाले समय में अपने खेल में सुधार करते हैं तो वह टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। मैकडोनाल्ड ने ये भी बताया कि जिस तरह से उन्होंने पिछले एक दो साल में प्रदर्शन किया है उससे वह काफी निराश होंगे।

उस्मान ख्वाजा के जगह पर उठ रहे हैं सवाल

मार्नस लाबुशेन के अलावा एक और खिलाड़ी जिसके टीम में जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं वह उस्मान ख्वाजा हैं। ख्वाजा जिस तरह से WTC फाइनल की दोनों पारियों में कगिसो रबाडा के खिलाफ आउट हुए उसके बाद उनके फॉर्म को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। मैकडोनाल्ड ने कहा कि ख्वाजा कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह हमें टॉप ऑर्डर में स्थिरता प्रदान करते हैं। और हम अपने खिलाड़ियों को उनके सर्वश्रेष्ठ रूप में देखना पसंद करते हैं। कोच ने आगे कहा कि, इसमें कोई संदेह नहीं है, एक दो मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बाद लोग आपके बारे में बात करने लगते हैं। जिस तरह से वह ट्रेनिंग कर रहे हैं जिस तरह से वह तैयारी कर रहे हैं, मुझे उनमें कोई कमी नहीं दिखती है। अब वह किस तरह से वापसी करता है यह उनकी तैयारी के तरीके पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें

'किसी भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ पारी', एडन माक्ररम की बैटिंग का मुरीद हुआ अंग्रेज दिग्गज

जिस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने किया था बाहर, उसने अब MLC में मचाया तहलका, लगाए 11 छक्के

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement