28 अगस्त से भारत में डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत हो रही है। इस बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर विजय शंकर ने आगामी घरेलू सीजन से पहले टीम बदलने का फैसला किया है। क्रिकबज के मुताबिक विजय शंकर आगामी डोमेस्टिक सीजन में त्रिपुरा के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके लिए उन्हें पहले ही तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन से NOC मिल चुका है।
टीम बदलने को लेकर विजय शंकर ने क्या कहा?
क्रिकबज से बात करते हुए विजय शंकर ने कहा कि मुझे TNCA से NOC मिल चुका है, लेकिन मुझे अभी तक त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन से पुष्टि नहीं मिली है। त्रिपुरा से औपचारिक स्वीकृति पत्र मिलने के बाद मैं आधिकारिक तौर पर अपने बदलाव की घोषणा कर पाऊंगा। आपको बता दें कि विजय शंकर 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे, उस टूर्नामेंट में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी।
TCA के एक अधिकारी ने बताया कि शंकर आगामी सीजन में विहारी के साथ पेशेवर क्रिकेटर के रूप में जुड़ेंगे। गौरतलब है कि त्रिपुरा इस डोमेस्टिक सीजन में तीनों फॉर्मेट में - रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी - में एलीट डिवीजन में मुकाबले खेलेगा। इस सीजन हनुमा विहारी त्रिपुरा की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
घरेलू क्रिकेट में विजय शंकर के आंकड़े
विजय शंकर की बात करें तो उन्होंने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 2012 में तमिलनाडु के साथ की थी। वह अब तक 58 रणजी ट्रॉफी मैच खेल चुके हैं, जहां उन्होंने 44.25 की औसत से 3,142 रन बनाए, जिसमें 11 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में, उन्होंने 62 मैचों में 34 से अधिक की औसत से 1702 रन बनाए, जिसमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। टी20 में उन्होंने 47 मैच खेले हैं और वहां उनके बल्ले से 1004 रन आए हैं।
2024 डोमेस्टिक सीजन में विजय शंकर ने किया था शानदार प्रदर्शन
पिछले साल रणजी ट्रॉफी में भी शंकर ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 6 मैचों में 52.88 के औसत से 476 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उन्हें पांच मैचों में खेलने का मौका मिला था। वहां उन्होंने 37.6 के औसत से 188 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें
चेतेश्वर पुजारा को विराट कोहली का सलाम, कहा- मेरा काम आसान करने के लिए शुक्रिया
एशिया कप 2025 के लिए अब तक 6 टीमों के स्क्वॉड का ऐलान, 2 टीमें अभी भी बाकी