Thursday, May 02, 2024
Advertisement

विराट कोहली ने एशिया कप में किया बड़ा धमाका, तोड़ दिया एमएस धोनी का रिकॉर्ड

वनडे एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं। जबकि रोहित शर्मा सेकंड टॉप स्कोरर हैं।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: September 11, 2023 17:43 IST
Virat Kohli - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार और मॉडर्न मास्टर विराट कोहली ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 33 रन बनाते ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने 10 सितंबर को मैच के पहले दिन बल्लेबाजी की शुरुआत की थी। बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हुआ और रिजर्व डे पर वह शानदार लय में दिखे। उन्होंने 33 रन बनाए और एमएस धोनी को एक शानदार रिकॉर्ड के मामले में पीछे छोड़ दिया। आपको बता दें इस पारी में विराट अगर 98 रन बना लेते हैं तो वह सबसे तेज 13 हजार वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं। इस पारी में उन्होंने अपना 66वां अर्धशतक पूरा किया।

भारत के लिए वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा 971 रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। वहीं मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 886 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। अब विराट कोहली एमएस धोनी को पीछे करते हुए भारत के लिए इस टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। एमएस धोनी ने 19 मैचों की 16 पारियों में 648 रन बनाए थे। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर गौतम गंभीर हैं। वहीं इस साल विराट कोहली के 1000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन भी हो चुके हैं और उन्होंने 12वीं बार ऐसा किया। धोनी ने 11 बार अपने करियर में एक साल में 1000 रन बनाए थे। यानी इस मामले में भी विराट धोनी से आगे निकल गए।

वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा रन (भारतीय खिलाड़ी)

  • सचिन तेंदुलकर- 971 रन (23 मैच)
  • रोहित शर्मा- 886 रन (25 मैच)
  • विराट कोहली- 656 रन, (14वां मैच, पारी जारी है)
  • एमएस धोनी- 648 रन (19 मैच)
  • गौतम गंभीर- 573 रन (13 मैच)

विराट इस मामले में सचिन से आगे

विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने एशिया कप के इतिहास में कुल 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। टी20 एशिया कप में उनके नाम 10 मैचों की 9 पारियों में 429 रन दर्ज हैं। वह टी20 एशिया कप के टॉप स्कोरर हैं। यानी एशिया कप में कुल रन के मामले में विराट सचिन से आगे हैं। क्योंकि सचिन ने एक भी टी20 एशिया कप नहीं खेला है। जबकि विराट ने 2016 और 2022 टी20 एशिया कप में हिस्सा लिया है।

यह भी पढ़ें:-

पाकिस्तान को लगा बहुत बड़ा झटका, रिजर्व डे पर बॉलिंग नहीं कर पाएगा यह घातक गेंदबाज

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा की जबरदस्त पारी, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को किया बराबर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement